नई दिल्ली: प्रधानमंत्री के अपर प्रधान सचिव डॉ पी. के. मिश्रा ने कल प्रगति मैदान में आयोजित भारत के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले 2016 में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के स्टॉल का उद्घाटन किया।
हॉल नं. 12 में स्थित इस स्टॉल का उद्देश्य आपदा जोखिम को कम करने (डीआरआर) से संबंधित मुद्दों पर जागरूकता पैदा करना है। स्टॉल पर आने वाले लोगों को आपदा आने पर जोखिम को कम करने की योजनाओं जैसे राष्ट्रीय चक्रवात जोखिम शमन परियोजना (एनसीआरएमपी) और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन सेवा (एनडीएमएस) से परिचित कराना है।
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) द्वारा बचाव और राहत की प्रस्तुति इस स्टॉल का मुख्य आकर्षण है। आपात परिस्थिति में मशीनों, राफ्ट के मॉडल और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है उसे भी इस स्टॉल पर प्रदर्शित किया गया है।
प्राकृतिक तथा मानव निर्मित खतरों से बच्चों को अवगत कराने के लिए एक “किड जोन” बनाया गया है जहां उन्हें फन गेम, क्विज और एनिमेटेड वीडियो के माध्यम से सुरक्षा उपायों से अवगत कराया जा रहा है। बच्चों को डीआरआर के महत्व और जरूरत को समझाने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान इस काम में अलग से यहां मदद कर रहा है। एनडीआरएफ बचाव की कई तरीकों को लाइव प्रस्तुति भी दे रहा है।
आपदा जोखिम में कमी करने हेतु 2016 में आयोजित किए गये एशियाई मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (एएमसीडीआरआर) के दौरान डीआरआर से संबंधित विषयों पर एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों द्वारा बनाये गये चित्रों को भी स्टॉल पर प्रदर्शित किया जा रहा है।
आपदा से पहले, आपदा के दौरान तथा आपदा के बाद क्या करें और क्या न करें के साथ ही अन्य जागरूकता संबंधित गतिविधियों की जानकारी एनडीएमए के सोशल मीडिया डेस्क से प्राप्त किया जा सकता है।