लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने देश के सबसे लम्बे आगरा-लखनऊ एक्सपे्रस वे को रिकार्ड समय में तैयार किये जाने पर यूपीडा के अभियन्ताओं की सराहना की है। उन्होंने उ0प्र0 एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के इंजीनियरों को इस विशेष योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने यूपीडा के मुख्य अभियन्ता-। श्री विश्वदीपक, मुख्य अभियन्ता-।।, श्री अनिल कुमार पाण्डेय, अधीक्षण अभियन्ता, श्री एन0एन0 श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता, श्री के0सी0 जैन, अधिशासी अभियन्ता, श्री भगवत सहाय रावत, अधिशासी अभियन्ता, श्री अनुराग अस्थाना, अधिशासी अभियन्ता, श्री अनन्त कुमार शर्मा, अधिशासी अभियन्ता, श्री नवीन कुमार तथा वित्त नियंत्रक श्री सुशील कुमार गुप्ता को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। श्री विशाल चैहान, प्रबन्ध निदेशक, यू0पी0 पावर ट्रान्समिशन कारपोरेशन लि0 को भी मुख्यमंत्री द्वारा एक्सपे्रस वे के निर्माण में सराहनीय सहयोग प्रदान करने के लिए प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।
ज्ञातव्य है कि इस एक्सप्रेस वे का निर्माण निर्धारित समय 36 माह से पूर्व मात्र 23 माह में किया गया है, जो अपने आप में एक कीर्तिमान है। सामान्यतः इस स्तर के मार्ग के निर्माण में 5 से 7 वर्षों का समय लगता है, परन्तु मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की कुशल नीति तथा श्री नवनीत सहगल, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यूपीडा के कुशल नेतृत्व में एक्सपे्रस वे का निर्माण मात्र 23 माह में पूर्ण किया गया। इस एक्सप्रेस वे पर पहली बार देश में वायुसेना के विमानों के आपातकाल में आपरेशन के लिए एयरस्ट्रिप का भी निर्माण किया गया है, जहां वायु सेना के सुखोई और मिराज विमानों द्वारा टच डाउन कर दर्शक दीर्घा को मंत्रमुग्ध किया गया। इस एक्सपे्रस वे के बन जाने से प्रदेश की राजधानी लखनऊ पश्चिमी क्षेत्र में आगरा तथा उसके आगे देश की राजधानी दिल्ली से एक तेज रफ्तार के कोरीडोर से जुड़ गया है। इससे किसान एवं व्यवसायी को अपने उत्पाद बेचने में सुविधा होगी तथा वह अपने उत्पादों का बिना बिचैलियों के हस्तक्षेप के उचित मूल्य प्राप्त कर सकेंगे।
इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से जनपद आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर नगर, हरदोई, उन्नाव तथा लखनऊ, जहां से एक्सपे्रस वे गुजर रही है, का चहंुॅमुखी विकास होगा, जो प्रदेश के विकास में मील का पत्थर सिद्ध होगा।