देहरादून: प्रदेश के परिवहन मंत्री नवप्रभात द्वारा विधान सभा के बाहर ’’मुख्यमंत्री मंत्री लोक परिवहन-पर्यटन प्रोत्साहन योजना’’ के अन्तर्गत गढ़वाल मण्डल के विभिन्न रूटों में संचालित स्टेज कैरेज वाहन संचालन हेतु विगत दिनों प्रकाशित ई0ओ0आई0 के अन्तर्गत अत्याधुनिक सुविधा से लैस माॅडल बसों का निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर मीडिया को दिये साक्षात्कार में परिवहन मंत्री ने बताया कि इन बसों के माध्यम से पर्यटकों को जहाँ बेहतर आरामदायक यातायात सुविधा मिलेगी वहीं छोटी बसें होने के कारण आवागमन फ्रीक्वेन्शी बढेगी। उन्होंने बताया कि गढ़वाल मण्डल निर्धारित नये रूटों में ई0ओ0आई0 में दिये गये मानक के आधार पर तैयार बसों को ही परमिट दिया जायेगा। तथा इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगी। उनका कहना था कि 28 ये 32 क्षमता की इन बसों में यात्री मिल जाने से जहां बसें समय पर रवाना होंगी वहीं यात्रियों का समय भी बचेगा।a
3 comments