लखनऊ: कांफ्रेंस आॅफ प्रापर्टीज (COP-7) विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम का एक नाम है, जो कि विश्व के करीब 180 देशों का प्रतिनिधित्व करता है। जो कि भविष्य की पीढ़ियों को तम्बाकू के दुष्प्रभावों से बचाने की विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा चलायी जा रही मुहिम का एक हिस्सा है ।
दिनांक 07-11-2016 से दिनांक 12-11-2016 तक इण्डिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में प्रथम बार विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के COP-7 के आयोजन किया गया जिसका श्रीलंका के राष्ट्रपति द्वारा उद्घाटन किया गया था। यह जनपद गौतमबुद्धनगर का सौभाग्य है कि इस अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के COP-7 के आयोजन की जिम्मेदारी प्रथम बार उत्तर प्रदेश एवं भारत वर्ष में ग्रेटर नोएडा पुलिस को प्राप्त हुई। इस आयोजन में विश्व के 180 देशों के 2000 प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नोडल अधिकारी COP-7 एवं नोएडा पुलिस की टीम द्वारा सूझबूझ एवं तालमेल से इस अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक एवं कुशलता से सम्पन्न कराया गया। इस COP-7 के सफल आयोजन के परिणाम स्वरूप PRESTON Richard (WHO) डायरेक्टर आपरेशन रिसर्च सर्पोट सर्विसेज द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नोडल अधिकारी COP-7 सुजाता सिंह को व्यक्ति रूप से ई मेल भेजकर इनकी एवं इनकी टीम की भूरि भूरि प्रशंसा एवं सराहना की गयी जो कि नोएडा/उ0प्र0 पुलिस के लिये गर्व की बात है।