नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने गुरू तेग बहादुर के शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा, “गुरू तेग बहादुर का शहीदी दिन हम सभी के लिए उनके बलिदान के महत्व को याद करने का अवसर है। गुरू तेग बहादुरजी विनम्रता की प्रतिमूर्ति और जाति, धर्म, लिंग और संप्रदाय की सभी बाधाओं से परे थे। आईये इस शहीदी दिवस के अवसर पर हम सभी उनके निस्वार्थ सेवा के दर्शन का अनुसरण करें। घृणा और हिंसा का हमारे विचारों और कार्यों में कोई स्थान न हों। मैं कामना करता हूं कि गुरू तेग बहादुरजी के बलिदान से हमें मानवता को एकजुट कर भाईचारा अपनाने की प्रेरणा मिले।”
2 comments