नई दिल्ली: गृह राज्यमंत्री श्री किरेन रिजिजू ने आज राष्ट्रीय पुलिस स्मारक में राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया। 19 नवंबर से 25 नवंबर 2016 तक मनाए जा रहे ‘सांप्रदायिक सद्भाव सप्ताह’ के तहत आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के हिस्से के तौर पर ही यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। विभिन्न धार्मिक समुदायों का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न स्कूलों से आए छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान, छात्रों ने धार्मिक गीत, भाषण और राष्ट्रभक्ति गीतों सहित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए, श्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राष्ट्रीय पुलिस स्मारक में एकत्रित होना शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि वर्दी सुरक्षा बलों को धर्म के आधार पर अलग नहीं करती। वे सभी सभी सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं।
गृह राज्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र देश के छात्रों की एकता एवं छात्र समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा कि इन छात्रों को यहां देखना काफी उत्साहवर्धक है, उन्होंने छात्रों के समूह को सद्भावपूर्ण सभा का नाम दिया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले छात्रों की प्रशंसा करते हुए श्री रिजिजू ने कहा कि छात्रों की यह प्रतिभा दर्शाती है कि वे अपने विद्यालयों में बेहतर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इन छात्रों का सर्वांगीण विकास करने और इनकी प्रतिभा को निखारने में योगदान देने वाले संस्थानों को उन्होंने बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन दिनों छात्र काफी सौभाग्यशाली हैं क्योंकि उनके पास अपना ज्ञानवर्धन करने के लिए काफी साधन हैं। इसी कड़ी में इंटरनेट एक महत्वपूर्ण साधन बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन उपलब्ध साधनों का फायदा उठाकर छात्रों को अपने ज्ञानवर्धन का हर संभव प्रयास करना चाहिए।
श्री किरेन रिजिजू ने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि जब वे यहां से वापस जाएं तो देश के विभिन्न भागों में सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश फैलाएं। उन्होंने कहा कि भविष्य में प्रत्येक छात्र अलग-अलग पाठ्यक्रम चुनेगा और देश की सेवा करने का अवसर पाएगा। उन्होंने कहा कि धर्म और जाति के आधार पर बांटने वाले किसी भी समूह की किसी भी अपील से उन्हें प्रभावित नहीं चाहिए।
इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए, गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) श्री महेश कुमार सिंगला ने कहा कि संगठन द्वारा की गई यह अनोखी एवं काबिले तारीफ पहल है। उन्होंने कहा कि इस साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मरणोत्सव दिवस पहली बार राष्ट्रीय पुलिस स्मारक में मनाया गया था, इस दौरान हुई परेड में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए थे। उन्होंने छात्रों को देश की रक्षा एवं सुरक्षा में अर्द्धसैनिक बलों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पुलिस स्मारक एक ‘पवित्र स्थान’ है, और यह धर्म आदि से ऊपर उठकर देश की सेवा के लिए सुरक्षा बलों द्वारा किए गए बलिदान को याद करता है।
इस अवसर पर, गृह राज्यमंत्री श्री किरेन रिजिजू ने ‘माय नेशन, माय पेशन (My Nation, My Passion)’ नामक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उद्घाटन भी किया। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को शपथ भी दिलाई गई।
राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान के सचिव श्री अवध कुमार सिंह, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के महानिदेशक श्री कृष्ण चौधरी, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।