देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत से बीजापुर हाउस में रं कल्याण संस्था के प्रतिनिधियों ने भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री रावत से रं संग्राहलय धारचूला के लिये वित्तीय सहयोग के साथ ही धारचूला क्षेत्र में 19वीं शताब्दी में निर्मित जसूली बुडी शैक्याली धर्मशालाओं को संरक्षित करने का भी अनुरोध किया। पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री रावत को संस्था की पत्रिका अमटीकर की प्रति भी भेंट की।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए रं संस्था के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अपनी सांस्कृतिक धराहरों को संजोये रखना तथा भावी पीढ़ी को उससे परिचित कराने के लिये निरन्तर प्रयासों की आवश्यकता है। इसके लिये समेकित प्रयासों की भी उन्होंने जरूरत बतायी। उन्होंने रं संस्था को इस प्रकार के सामाजिक सरोकारों से जुडे कार्यों एवं सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए सभी आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पूर्व मुख्य सचिव एन.एस.नपलच्याल, सचिव डी.एस.गब्र्याल, सी.एस.नपलच्याल सहित संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे।