धर्मशाला: उत्तराखंड जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा युवाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यशाला का आयोजन इंडोर स्टेडियम में किया गया। यह कार्यशाला दो दिन चलेगी। युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन आज अतिरिक्त उपायुक्त, सुदेश मोख्टा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में युवाओं को न केवल नेतृत्व प्रशिक्षण दिया जा रहा है बल्कि उन्हें विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही जन कल्याणकारी नीतियों बारे में जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी, एम.पी.भराड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे इस युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर में जिला कांगड़ा के 15 विकास खंडों से 240 युवक एवं युवतियां भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि 27 मार्च को कार्यक्रम अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, मुख्य प्रबन्धक उद्योग, पंजाब नैशनल बैंक व पंचायत इत्यादि विभागों के अधिकारी युवाओं को जानकारी प्रदान करेंगे।
6 comments