मऊ: उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गुरुवार देर शाम यूपीपीसीएस-2013 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया. इस बार 654 छात्रों ने कामयाबी का झंडा लहराया. एसडीएम के लिए 53 और डिप्टी एसपी के लिए 32 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं.
मऊ जिले के चिरैय्याकोट कस्बे स्थित मिर्जापुर गाव के पंकज सिंह ने पहले प्रयास में ही यूपीपीसीएस में टॉप करके पूरे सूबे में अपने गांव का नाम रोशन किया. परीक्षा में टॉप करने की खबर जैसे ही लोगों को मिली तो वे पंकज के घर पहुंच कर बधाई देने लगे. यहां तक कुछ लोग ढोल नगाड़े लेकर पंकज के घर पहुंचे और नाच-गाकर बधाई दी. बधाई देने वालों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई.
पंकज ने बताया, ‘इस कामयाबी का श्रेय मैं अपने परिवार वालों और गुरुजनों को देता हूं. मैं यह समझता हूं कि परिवार का बड़ा होना हर सफलता की कुंजी है.’
सफलता का राज पूछने पर पंकज ने कहा कि हर छात्र नियमित रूप से तैयारी करें, कामयाबी जरूर मिलेगी. इस मौके पर पंकज के चाचा का कहना कि वह अपने भतीजे की इस सफलता से बहुत ही खुश हैं.
वहीं, पंकज के टीचर ने बताया, ‘वह बचपन में बहुत ही मेधावी छात्र था. उसे देखने के बाद मेरे मुंह से यूं ही निकला कि एक दिन यह कलेक्टर बनेगा, जो आज सबके सामने है. मैं आशीर्वाद देना चाहूंगा कि यह आईएएस भी बने और देश के साथ अपने जिले का नाम रोशन करे.’