11.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

उदयराज हिन्दू इंटर कालेज प्रांगण में आयोजित सतत विकास संकल्प यात्रा के तहत आयोजित विशल जन समुह को सम्बोधित करते हुएः मुख्यमत्री

उत्तराखंड

काषीपुर: सतत विकास संकल्प यात्रा पर काषीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जनता से कई वाये किये । उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार विकास की पर्याय है। उन्होंने कहा कि जनता से किये गये वादों में अधिकांश धरातल पर नजर आ रहे।
मुख्यमंत्री आज उदयराज हिन्दू इंटर कालेज प्रांगण में आयोजित सतत विकास संकल्प यात्रा के तहत आयोजित विषाल जन समुह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2020 तक प्रदेश का आमूल चूल विकास करते हुये गरीबी व पिछडेपन को दूर कर दिया जायेगा। सीएम ने जनता की प्रबल जिले की मांग के सम्बन्ध में आष्वसत किया कि जब भी षासन स्तर पर जिलों के गठन की प्रक्रिया चलेगी उसमें काषीपुर को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार छोटी-छोटी प्रषासनिक इकाईयों की पक्षधर है जिसके तहत प्रदेश में तहसीलों की संख्या दोगुनी हो गई है । श्री रावत ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेष के हर परिवार का एक व्यक्ति सरकारी अथवा गैर सरकारी सेवाओं में होगा । उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग से 65 वर्श से उपर पेंषन धारियों की पेंषन में 500 रूपये की बृद्धि की जायेगी। श्री रावत ने कहा कि प्रदेष में औद्योगिक विकास का ऐसा वातावरण तैयार किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत 50 हजार युवाओं को स्टार्टअप से जोडा जा रहा है जिससे वह नौकरी मांगने वाले नही वल्कि देने वाले बनेगें। उन्होने कहा हमारा प्रदेष तेजी से विकास करने वाले समृद्ध राज्यों में षामिल हो गया है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार ने अबतक 30 हजार पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है जिसमें से 16 हजार पदों पर नियुक्ति की जा चुकी है। उन्होने कहा कि आरक्षित पदो ंके रिक्त पद भी भरे जायेगें। श्री रावत ने कहा लोनिवि द्वारा 26 सौ करोड,सिचाई विभाग द्वारा 850 करोड जबकि ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा 300 करोड के निर्माण कार्य किये जा रहे है। उन्होने कहा उत्तराखण्ड जन आवास योजना के अन्तर्गत 35 हजार आवास बनाने का निर्णय लिया गया है। श्री रावत ने कहा कि प्रदेष की तस्वीर बदलने के लिये महिला सषक्तिकरण हेतु अनेको कल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है।
श्री रावत ने कहा प्रदेश मे पहले 01 लाख 74 हजार लोगो को पेंशन दी जाती थी इस समय प्रदेश मे 07 लाख 25 हजार जरूरतमंद विभिन्न पेंशन योजनाओ का लाभ ले रहे है। 2017 में इस आंकडे को 10 लाख से पार कर दिया जायेगा। श्री रावत ने कहा देश मे सबसे अधिक प्रकार की पेंशन व पेंशन की राशि देने वाला यह पहला प्रदेश है। हमारा प्रदेश विकास के क्षेत्र मे देश के 06 चुनिंदा राज्यो मे से एक है। उन्होेने कहा इस वर्ष में 15 लाख से अधिक लोगो द्वारा चारधाम यात्रा की गई है। 2017-18 मे 30 से 40 लाख तीर्थयात्रियो का आतिथ्य हम अपनी धरती पर करेंगे साथ ही केदारनाथपुरी को सबसे भव्य तीर्थपुरी विकसित करने का कार्य भी करेंगे।उन्होने कहा जो स्वयं सहायता समूह कार्य कर रहे है, उन्हे 20 हजार रूपये का अनुदान व सामूहिक खेती करने वाले समूहो को 01 लाख का अनुदान दिया जा रहा है। उन्होने कहा जो महिला अपने खेतो मे भी काम करेगी उसे मनरेगा से मानदेय दिया जायेगा। श्री रावत ने कहा मलीन बस्तियो मे जो लोग बसे है उन्है भी मालिकाना हक दिये जाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होने कहा प्रदेश सरकार द्वारा राज्य खाद्य सुरक्षा योजना चलाई गई ताकि एपीएल को भी सस्ता राशन दिया जा सके। उन्होने कहा गन्ने की खेती को बढावा देने के लिए बीज बदलाव कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हरीष रावत,वित्त मंत्री इन्दिरा हृदयेष,राजस्व मंत्री यषपाल आर्य,श्रम मंत्री हरीष चन्द्र दुर्गापाल द्वारा ’’उत्तराखण्ड की चाहत हरीष रावत’’ पुस्तक का विमोचान किया गया।
समारोह को कैबिनेटमंत्री मंत्री इन्दिरा हृदेयष,यषपाल आर्य,हरीष चन्द्र दुर्गापाल,प्रदेष अध्यक्ष किषोर उपाध्याय, सह प्रभारी संजय कपूर, विधायक सरिता आर्य,पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड,पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा व महेन्द्र सिंह पाल, द्वारा भी सम्बोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिश्ट द्वारा किया गया।
इस अवसर पर धीरेन्द्र प्रताप,जोत सिंह बिश्ट,प्रयाग भट्ट,पूर्व विधायक नारायण पाल,ललित पंत,जिलाध्यक्ष सतीष नैनवाल,विनोद वात्सल्य,संदीप सहगल,पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन,आदेष चैहान,मुकेष मेहरोत्रा,नसरीन कुरैषी,इंदुमान समेत जिलाधिकारी चन्दे्रष कुमार,एसएसपी सैंथिल अबुदई सहित अनेक जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More