लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव कल 14 दिसम्बर, 2016 को अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण एवं नोएडा मेट्रो रेल काॅरपोरेशन की महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारम्भ, लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री नोएडा में बाॅटेनिकल गार्डन से कालिन्दी कुन्ज तक निर्मित मेट्रो लाइन के ट्रायल रन का शुभारम्भ करेंगे। इसके अलावा, नोएडा-ग्रेटर नोएडा ए0सी0 बस सेवा का शुभारम्भ भी उनके द्वारा किया जाएगा।
प्रवक्ता के अनुसार श्री यादव नोएडा प्राधिकरण की जिन योजनाओं का लोकार्पण करेंगे, उनमें एम0पी0-2 मार्ग पर नवनिर्मित 6-लेन एलीवेटेड रोड, एन0एच0-24 पर सेक्टर-62 व 63 के तिराहे पर 6-लेन नवनिर्मित अण्डरपास, सेक्टर-21ए में 25 हजार दर्शक क्षमता का नवनिर्मित अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तथा सेक्टर-32, 35, 39 व 51 के चैराहों पर नवनिर्मित अण्डरपास शामिल हैं।
इसके अलावा, नोएडा क्षेत्र में 35 कि0मी0 लम्बाई के नवनिर्मित साइकिल ट्रैक, सेक्टर-95 में नवनिर्मित भूमिगत कार पार्किंग, ग्राम होशियारपुर सेक्टर-51 में नवनिर्मित बालिका इण्टर काॅलेज, शाहदरा ड्रेन पर फिल्म सिटी एवं डी0एल0एफ0 माॅल के मध्य नवनिर्मित पुल, सेक्टर-71 व 135 में नए थाना भवनों का निर्माण, सेक्टर-34 में नवनिर्मित नारी निकेतन और समाजवादी आवास योजना के तहत सेक्टर 117, 118 व 112 में 1250 भवनों का भी लोकार्पण किया जाएगा।
नोएडा प्राधिकरण में जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा, उनमें सेक्टर-148 व 150 में एलीवेटेड रोटरी इंटरचेंज तथा सेक्टर-71, नोएडा से नाॅलेज पार्क-5, ग्रेटर नोएडा तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो रेल लाइन शामिल हैं।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अन्तर्गत मुख्यमंत्री द्वारा प्राधिकरण के मुख्य कार्यालय के प्रशासनिक भवन, शहीद विजय सिंह पथिक क्रीड़ा संकुल, सभी वर्गों के वहन करने योग्य 1950 भवनों तथा ग्रेटर नोएडा में निर्मित साइकिल ट्रैक का लोकार्पण किया जाएगा।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के अन्तर्गत 4 मंजिले समाजवादी अफोर्डेबल भवनों के निर्माण तथा साइकिल ट्रैक के निर्माण कार्यों का भी लोकार्पण करंेगे।