देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत की अध्यक्षता में बुधवार को देर सांय बीजापुर अतिथि गृह में सातवे वेतन आयोग की संस्तुतियां लागू करने के लिये गठित केबिनेट इम्पावर्ड कमीटी की बैठक हुई। बैठक में केबिनेट मंत्री नवप्रभात उपस्थित थे, जबकि वित्त मंत्री डा0 इंदिरा हद्येश से दूरभाष पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस सम्बंध में वार्ता की। बैठक में समिति द्वारा सातवे वेतन आयोग की संस्तुति के सम्बंध में पूर्व मुख्य सचिव इन्दु कुमार पाण्डे समिति की संस्तुतियों का परिक्षण करने के निर्देश सचिव वित्त अमित नेगी को दिये। साथ ही परीक्षणोपरांत वेतन समिति की रिपोर्ट 17 दिसम्बर को होने वाली केबिनेट बैठक में प्रस्तुत करने को कहा। अखिल भारतीय सेवाओं अर्थात आई0ए0एस0, आई0पी0एस0, आई0एफ0एस0 एवं निगमो को दिये जाने वाले सातवे वेतनमान से सम्बंधित प्रस्ताव भी 17 दिसम्बर को आयोजित होने वाली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश इम्पावर्ड कमीटी द्वारा दिये गये है।
इस अवसर पर सचिव वित्त अमित नेगी एवं अनुभाग अधिकारी वित्त एस0एस0नेगी उपस्थित थे।