देहरादून: उत्तराखंड आज हमारा पूरा देश ही संचार क्रांति की ओर आगे बढ़ रहा है. किसी भी कार्यालय के काम बिना कम्प्यूटर, लैपटॉप और इंटरनेट के संभव नहीं हैं. बावजूद इसके आज भी हमारे देश में कई नगरपालिकाएं ऐसी हैं जो ना केवल विकास का इंतजार कर रही हैं, बल्कि आधुनिकीकरण से भी कोसों दूर हैं.
ऐसे में विकासनगर की नगर पालिका ने एक वेबसाइट लॉन्च करके ना सिर्फ एक नई पहल की शुरुआत की है, बल्कि क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को पारदर्शी बनाने का प्रयास भी किया है.
राजधानी देहरादून से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित विकासनगर नगर पालिका के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने क्षेत्र को हाईटेक करने के लिए एक वेबसाइट लॉन्च की है. जैसे ही आप www.npvngr.in पर क्लिक करेंगे तो ना सिर्फ आपके सामने क्षेत्र की धरोहरें आ जाएंगी, बल्कि क्षेत्र के विकास के लिए चल रही योजनाओं का भी पूरा ब्योरा वेबसाइट पर मिलेंगी.
क्योंकि ये मार्ग चारधाम यात्रा का मुख्य द्वार भी है तो ही यात्रा में आने वाले सभी यात्रियों के लिए इस वेबसाइट में रास्तों से लेकर आने जाने और ठहरने तक की जानकारी भी मौजूद है.
वही क्षेत्रवासी अश्विनी कुमार की मानें तो यह एक नई पहल है और इसमें शिकायत करने का कॉलम भी दिया गया है, जिससे हम घर बैठकर ना सिर्फ विकास की योजनाओं के बारे में जान सकते हैं, बल्कि शिकायत दर्ज भी करा सकते हैं. ऑनलाइन शिकायत का निस्तारण ना होने पर पालिका प्रशासन पर सवाल भी खड़े कर सकते हैं।
4 comments