देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत गुरूवार को पल्टन बाजार स्थित मिशन स्कूल में आयोजित दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल देहरादून के प्रथम वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमारा और आपका रिश्ता जन सेवक का है। आप अपने तरीके से जनता की सेवा कर रहे हैं और हम अपने तरीके से। उन्होंने कहा कि व्यापार मण्डल की समस्याओं को आपसी सामंजस्य से हल किया जा सकता है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने व्यापार संघ से भी सहयोग की अपेक्षा की है। उन्होंने व्यापार मण्डल से भी अपने अपने मार्केट विशेषकर पलटन बाजार में आवागमन सुलभ बनाने के लिए अपने स्तर पर भी ट्रेफिक रेग्यूलेटरी मैकेनिज्म बनाने को कहा।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जिन व्यापारियों का सड़क चौड़ीकरण या बाजार के पुनर्निर्माण से नुकसान हुआ है उन व्यापारियों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। सरकार राज्य के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। सरकार ड्रेनेज सिस्टम, सीवर लाईन सिस्टम व फ्लाईओवर निर्माण से देहरादून शहर की कायापलट कर रही है। इस वर्ष भारी वर्षा होने के बावजूद भी जल भराव की समस्या से नहीं जूझना पड़ा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दूरदर्शिता से कार्य कर रही है।
युवाओं को खेल की ओर आकर्षित करने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। इससे भविष्य में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा। पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। पर्यटन के क्षेत्र में भी सुधार आएगा।
उन्होने पल्टन बाजार में सीसीटीवी कैमरों हेतु तीन लाख एवं दो मोबाईल टाइलेट की व्यवस्था हेतु 15 लाख की धनराशि प्रदान करने के लिए विधायक राजकुमार का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, विधायक एवं संसदीय सचिव राजकुमार, कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष अशोक वर्मा सहित भारी संख्या में व्यापार मण्डल के सदस्य उपस्थित थे।