रायबरेली: उत्तर प्रदेश कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को संसदीय क्षेत्र रायबरेली जिले पहुंची. इस दौरान सोनिया ने रायबरेली के बछरांवा में हुए भीषण रेल हादसे के घायलों और मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही भारी बारिश से फसलों के नुकसान और किसानों की दयनीय दशा का भी जायजा लिया.
कुछ दिनों पहले ही बछरांवा में जनता एक्सप्रेस रेल हादसे में 30 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी और दर्जनों लोग घायल हो गए थे.
शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी फुर्सतगंज हवाई अड्डे से पहले दिघियापुर पहुंची, जहां पर आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर किसानों की बर्बाद हुई फसलों का निरीक्षण किया. फिर वहां परेशान किसानों से मुलाकात की.
सोनिया ने किसानों को सरकार से ज्यादा मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन दिया. दाउदनगर के किसानों से मुलाकात के बाद सोनिया सर्वोदयनगर पहुंचीं, जहां रेल हादसे में मृतक के परिजनों से भेंट की. साथ ही कुचरिया गांव भी गईं.
सोनिया गांधी उत्तर पारा गांव में कथक कलाकार शीतला प्रसाद के परिजनों से भी मिलीं. रेल हादसे में शीताल प्रसाद के परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी. सड़वा गांव में किसानों से भी सोनिया गांधी ने मुलाकात की.
रायबरेली में भुएमऊ गेस्ट हाउस में लंच करने के बाद अमेठी रवाना होंगी. सोनिया गांधी अमेठी में भी बारिश से बर्बाद हुई फसलों का निरीक्षण करेंगी और पीडि़त किसानों से मिलेंगी.