देहरादून: आयुक्त गढ़वाल मण्डल श्री विनोद शर्मा की अध्यक्षता में टिहरी बॉंध प्रभावितों के सम्बन्ध में समन्वय उपसमिति की बैठक का आयोजन आयुक्त कार्यालय ई0सी0 रोड़ में शुक्रवार को किया गया। बैठक में टिहरी बांध विस्थापितों की विभिन्न मांगो व समस्याओं के साथ ही ग्राम बौराड़ी के 40 परिवारों को भवन सहायता राशि एवं जोगथ रोड स्थित भवनों का मुवावजा दिये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई। रायवाला प्रतीत नगर की भूमि टिहरी बांध विस्थापितों को आवंटन हेतु उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में श्री शर्मा द्वारा उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति के गठन के निर्देश दिए गए। ग्राम तिवाड़गॉव में बॉंध विस्थापित विनोद रावत को पुनर्वास निदेशालय द्वारा आवंटित कृषि/आवासीय भूखण्ड को विकसित कराने हेतु टीचडीसी व जिला प्रशासन को वहां पर भूमि समतलीकरण, बिजली व पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किये गए। आयुक्त गढ़वाल मण्डल द्वारा सम्पार्श्विक क्षति नीति (कोलेटरल डेमेज पॉलिसी) के तहत पात्रता निर्धारण एवं विस्थापन के सम्बन्ध में सैद्वान्तिक सहमति व्यक्त की गई तथा सैद्वान्तिक सहमति के प्रभावों के अध्ययन तथा इस विषय पर टीएचडीसी से चर्चा का निर्णय लिया गया। आयुक्त गढ़वाल मण्डल ने निर्देश दिए गए कि टिहरी झील के निकट आबादी वाले क्षेत्रों में मानव, मवेशियों व कृषि कार्यो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्रेश बेरियर, रेलिंग आदि चरणबद्ध रूप से लगाए जाए। इस सम्बन्ध मे जिलाअधिकारी व टीएचडीसी को अधिकृत किया गया है। बैठक में ग्राम भॉसों में नीलकण्ठेश्वर महादेव मन्दिर हेतु भूखण्ड आवंटन, ग्राम बधॉणगॉव में जलमग्न परिसम्पत्तियों के अन्तर्गत मन्दिर निर्मित किये जाने, ग्राम हड़ियाड़ी में भैरव मन्दिर के निमार्ण, दैवीसौड़, सुनारगॉव में पटवारी चैकी निमार्ण पर सहमति बनाने पर विचार किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी देहरादून, जिलाधिकारी टिहरी, सिचाई विभाग व टीएचडीसी के पदाधिकारी एवं स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित थे।