हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज की बहु प्रतीक्षित फिल्म ‘मिशन : इंपॉसिबल 5’ अमेरिका में 25 दिसंबर की बजाय अब 31 जुलाई को ही रिलीज होगी. फिल्म रिलीज से संबंधित यह घोषणा फिल्म स्टूडियो और टेलीविजन प्रोडक्शन कंपनी पैरामाउंट पिक्चर्स ने की है. 31 जुलाई को रिलीज होने वाली अन्य फिल्मों में ‘साउथपॉ’, ‘प्वाइंट ब्रेक’ व ‘सेल्फलेस’ शामिल है.
स्टूडियो ने घोषणा की है कि 25 दिसंबर के दिन एक्शन फिल्म ‘मोंस्टर ट्रक्स’ रिलीज होगी. यह एक ऐनीमेटिड फिल्म है, जिसमें लुकास टिल, जेन लेवी व रोब लोब के साथ कई कलाकारों ने अपनी आवाज दी है. यह फिल्म अमेरिका में पहले 29 मई को रिलीज होनी थी.
‘मिशन : इंपॉसिबल 5’ वर्ष 2011 में आई फिल्म ‘मिशन : इंपॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल’ की अगली कड़ी है.
8 comments