नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने कतर के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर कतर के अमीर और देशवासियों को अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी है।
राष्ट्रपति महोदय ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी को भेजे गये अपने संदेश में कहा”भारत सरकार, देश की जनता और अपनी ओर से मैं कतर के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आपको, आपकी सरकार को और कतर की मैत्रीपूर्ण जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।
भारत और कतर के बीच ऐतिहासिक और मित्रतापूर्ण संबंध रहे हैं जो नियमित उच्च स्तरी आदान-प्रदानों से और बढ़े हैं। मुझे विश्वास है कि दोनों देशों के बीच जारी सहयोग के विस्तार के साथ ही आने वाले समय में राजनीतिक, वित्तीय, रक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों को बल मिलेगा। मैं इस अवसर पर आपके बेहतर स्वास्थ्य और उन्नति के साथ-साथ कतर की जनता के सतत विकास और समृद्धि के लिए भी शुभकामनाएं देता हूं”।\\