19.9 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

किसान मजदूर एकता संगठन सम्मेलन में प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत

उत्तराखंड

लक्सर: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लक्सर में किसान मजदूर एकता संगठन सम्मेलन में प्रतिभाग करते हुए कहा कि राज्य सरकार सबको साथ लेकर चल रही है, खुशहाल और समृद्ध उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण करना ही सरकार का लक्ष्य है। कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान ने जनता को यह अधिकार दिया है कि वह अपनी पसंद से सरकार का चुनाव करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लगातार प्रयास रहा है कि किसानों के लिए लगातार बेहतर कार्य किये जाए, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो। उन्होंने कहा कि किसान यदि वैज्ञानिक तरीके से खेती करें तो उनकी फसल का उत्पादन बढेगा, तकनीक केे प्रयोग से खेती और किसान की तकदीर बदल सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गन्ना किसानों का अधिकांश भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि सामूहिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखण्ड में 7 लाख 25 हजार लोग विभिन्न पेंशन योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं जिसको 2017 तक बढ़ाकर 10 लाख करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड देश में सबसे अधिक पेंशन प्रदान करने वाला राज्य हैं जहां हर वर्ग के लिए कोई न कोई पेंशन योजना लागू की गयी है। 65व वर्ष से ऊपर की आयु के वृद्धों की पेंशन में सरकार आनुपातिक रूप में वृद्धि भी कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण हेतु निरन्तर प्रयासरत है। उत्तराखण्ड सरकार ने प्रत्येक वर्ग की महिलाओं के लिए कोई न कोई कल्याणकारी योजना चलाई गयी है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक यशवीर सिंह, संतोष चैहान, गिरधर शास्त्री, गौरव चैधरी, गोपाल नारसन, काजी निजामुद्दीन, गढवाल आयुक्त विनोद शर्मा, एसएसपी राजीव स्वरूप प्रशासन इत्यादि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More