लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज विधान सभा में वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए 1683.11 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक मांगें पेश कीं। साथ ही, वित्तीय वर्ष 2017-18 के प्रथम पांच माह अर्थात अप्रैल, मई, जून, जुलाई व अगस्त 2017 में होने वाले सम्भावित वचनबद्ध व्यय के लिए एक लाख चैतीस हजार करोड़ रूपए का लेखानुदान भी प्रस्तुत किया।
वर्तमान वित्तीय वर्ष में जिन विभागों के लिए अनुपूरक अनुदानों की मांग की गई है। उनमें उद्योग, खाद्य तथा रसद, खेल, एलोपैथी चिकित्सा, नियोजन, न्याय, लोक निर्माण, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, समाज कल्याण, सूचना तथा संस्कृति विभाग शामिल हैं। अनुपूरक बजट में समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण एवं भूमि अधिग्रहण हेतु 1,000 करोड़ रुपये, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत अन्त्योदय श्रेणी के लाभार्थियों को राशन के बैग क्रय के लिए 2 करोड़ रुपये, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आकस्मिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने के लिए एडवान्स लाइफ सपोर्ट सिस्टम युक्त 20 एम्बुलेन्स के क्रय हेतु 3 करोड़ 35 लाख 40 हजार रुपये तथा एम्बुलेन्स के संचालन हेतु 1 करोड़ 5 लाख रुपये का प्राविधान किया गया है। इसके साथ ही जनपदों में अधिवक्ता चैम्बर के निर्माण एवं उनमें अन्य अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए 4 करोड़ रुपये तथा फिल्म टेलीविजन एवं लिबरल आट्र्स संस्थान की स्थापना के लिए भूमि क्रय हेतु 10 करोड़ रुपये के प्रस्ताव शामिल हैं।