देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कचहरी प्रांगण में आयोजित बार एसोसियेशन के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने बार एसोसियेशन को वार्षिकोत्सव के शानदार आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन का वार्षिकोत्सव मनाने का अंदाज अपनी तरह का है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वकीलों के कल्याण हेतु एक कोष गठित किया गया है। जिसके लिए बजट में प्रति वर्ष एक करोड़ रूपये का प्राविधान किया गया है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने वकीलों को मृत्यु के उपरान्त अथवा सेवानिवृत्त के बाद मिलने वाली पूर्व में निर्धारित 50 हजार रूपये की धनराशि को बढ़ाकर 5 लाख रूपये किये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि एसोसियेशन को वकीलों के बैठने के लिए चैम्बर बनाने के लिए भूमि उपलब्ध करायी जायेगी, जिसमें 50 प्रतिशत चैम्बर महिलाओं के लिए आरक्षित किये जायेंगे।
इस अवसर पर बार एसोसियेशन के अध्यक्ष मनमोहन कण्डवाल, सचिव अनिल गांधी एवं बार एसोसियेशन के सदस्य उपस्थित थे।