18.2 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

श्री नारायण स्वामी राजकीय इन्टर कालेज प्रांगण में शिलान्यास लोकार्पण कार्यक्रम के बाद उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुयें मुख्यमंत्री श्री रावत

उत्तराखंड

रामगढ: वैदिक मंत्रों के बीच सूबे के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी घोषणा के अनुसार रामगढ में उप तहसील तथा गुरूदेव रविन्द्रनाथ टैगोर की कर्मभूमि टैगोर टाॅप रामगढ तक एक करोड बीसलाख की लागत से बनने वाले सीसी मार्ग का शिलान्यास किया, तथा तीन करोड चैसठ लाख की लागत से निर्मित मल्ला रामगढ पम्पिंग पेयजल योजना का विधिवत लोकार्पण किया।
श्री नारायण स्वामी राजकीय इन्टर कालेज प्रांगण में शिलान्यास लोकार्पण कार्यक्रम के बाद उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुयें मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा रामगढ ने देश व प्रदेश को विकास का रास्ता दिखाया है। रामगढ का मशहूर सेब ने देश व दुनियां मे अपनी छाप छोडी है लेकिन बदलते मौसम चक्र के कारण सेब का उत्पादन इस क्षेत्र मंे प्रभावित हुआ है, लेकिन यहां के किसानो ने प्रगतिशील सोच को बरकरार रखते हुये यहां आडू, खुमानी, नाश्पाती का उत्पादन कर रामगढ की लोकप्रियता में कोई कमी आने नही दी है। उन्होने कहा कि रामगढ की पावन धरती पर रविन्द्रनाथ टैगोर तथा कवियत्री महादेवी वर्मा ने यहां की शान्तवादियों मे जो साहित्य सृजन किया वह अद्वितीय एवं विलषण था। हम इन दोनो महान विभूतियों को चिन्तन को आत्मसाध करते हुये विकास के चिन्तन मंे निरन्तर लगे है।
श्री रावत ने कहा कि इस क्षेत्र के महान सहाकारिता के प्रणेता एवं अग्रदूत स्व0 शिवनारायण सिह नेगी ने उस समय जो सहकारिता के क्षेत्र मे जो योगदान दिया है, उसको ध्यान मे ंरखते हुये रामगढ महाविद्यालय अब स्व0 शिवनारायण सिह नेगी राजकीय महाविद्यालय के नाम से जाना जायेगा। उन्होने कहा कि हमारा प्रयास है कि वर्ष 2018 तक प्रदेश का हर गांव सडक से जुड जायेगा। हमारे प्रदेश की सडकों के स्तर में काफी सुधार आया है। हमने देश में विकसित सडक की परिभाषा बदल दी है। ग्रामीण क्षे़त्र की सडकें यहां की अर्थव्यवस्था की रीड है इन्ही बदोलत यहां के फल, सब्जी, दूध,हस्तशिल्प तथा कुटीर उद्योगो के उत्पाद बडे-बडे महानगरो तक पहुच पाते है। हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश 2020 तक गरीबी मुक्त हो और घर-घर मे लोगो को रोजगार मिल सके। उन्होने कहा कि ग्रामीण विकास की कमान प्रदेश सरकार द्वारा महिला मंगल दलों, महिला स्वंय सहायता समूहांे को सौपी है। महिला संगठनों को आर्थिक रूप से स्वालम्बी बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से आर्थिक सहायता पहुचायी जा रही है। उन्होने लोगो से समावेशी विकास के लिए खेती, दुग्ध व्यवसाय, पशुपालन, हस्तशिल्प तथा कुटीर उद्योगो को अपनाने की पुरजोर अपील की।
कार्यक्रम मंे अध्यक्ष नैनीताल जिला सहकारी बैक राजेन्द्र सिह नेगी, विधायक एवं संसदीय सचिव सरिता आर्या, ब्लाक प्रमुख सतीश नैनवाल, आन्नद आर्य, अंजू नयाल, उपाध्यक्ष जिला पंचायत पुष्कर नयाल, पूर्व विधायक दानसिह भण्डारी, डा0 हरीश विष्ट, प्रयाग दत्त तिवारी, कृपाल सिह मेहरा, डा0 महेन्द्र पाल, जया विष्ट, पुष्कार सिह मेहरा, खष्टी विष्ट, विरेन्द्र सिह मेहरा, भावना नौलिया,बलबन्त सिह बोरा, पंचम मेवाडी, कृष्णचन्द्र राघव, मीनाक्षी मेर, खीमान्नद बहुगुणा, दीपा नेगी, देवकी देवी, जमन सिह विष्ट, भवान सिह, खीम सिह नयाल, भुवन चन्द्र कफलटिया, जिलाधिकारी दीपक रावत,एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के अलावा बडी संख्या मे क्षेत्र एवं ग्रामीण वासी मौजूद थे। कार्यक्रम में सूचना विभाग द्वारा बडी संख्या मंे सरकारी योजनाओं पर आधारित निशुल्क प्रचार साहित्य का वितरण भी किया।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More