देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने युवा कल्याण व प्रान्तीय रक्षक दल से संबंधित 445.94 लाख रूपए की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर तपोवन रोड़ स्थित बहुउद्देशीय हॉल, युवा कल्याण विभाग में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार पीआरडी कर्मीयां के हितों के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि पीआरडी कर्मियों के लिए काम की कोई कमी नही होने दी जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि फॉरेस्ट, फॉयर, वृक्षारोपण, गांवों में खेलो के मैदान के रख-रखाव आदि कई क्षेत्र ऐसे है, जहां पीआरडी के जवानों का सहयोग लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पीआरडी जवानों को इतना काम अवश्य दिया जायेगा, जिससे उनकी आजीविका के साथ न्याय हो सकें। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि पीआरडी एक अर्ध अनुशासित संगठन है। जिसे हड़ताल, धरना प्रदर्शन आदि गतिविधियों से दूर रहते हुए अपनी उपादेयता बनाई रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का स्पष्ट मनतव्य है, कि उपयोगी संस्थाओं के हित में निर्णय लिए जाए। उन्होंने पीआरडी कर्मियां से आह्वान किया कि काम में कोई कौताही न रखें। राज्य सरकार भी उनके कल्याण संबंधी कार्यों में कोई कमी नही रखेगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने युवा कल्याण के ढ़ांचे में सुधार का प्रस्ताव बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष युवा कल्याण सुशील राठी ने मुख्यमंत्री श्री रावत का स्वागत करते हुए युवा कल्याण से संबंधित विभिन्न मुद्दो पर उन्हें अवगत कराया।