14.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

रेल मंत्रालय ने रेल दुर्घटना पीडि़तों को भुगतान की जाने वाली मुआवजा राशि को दोगुना किया

देश-विदेश

नई दिल्ली: रेल मंत्रालय ने रेल दुर्घटनाओं और अनहोनी घटनाओं में शामिल यात्रियों की मृत्‍यु और घायल होने के संदर्भ में अदा की जाने वाली मुआवजा धनराशि में संशोधन करने का फैसला किया है। संशोधित मुआवजा नियमों में सभी श्रेणियों में धनराशि को वर्तमान में प्रदान की जाने वाली मुआवजा धनराशि से दोगुना कर दिया गया है। यह संशोधन ‘रेल दुर्घटना और अप्रिय घटना (क्षतिपूर्ति) नियम 1990’ में किया गया है। इस नये संशोधित नियमों को अब ‘रेल दुर्घटना और अप्रिय घटना (क्षतिपूर्ति) नियम 2016’ उल्लिखित किया जा रहा है।

संशोधित मुआवजा नियमों के अनुसार मृत्‍यु के मामले में मुआवजे की राशि को 4 लाख रुपये से दो गुना करके 8 लाख रुपये कर दिया गया है। यह नये नियम 1 जनवरी 2017 से प्रभावी होंगे। मौजूदा और संशोधित मुआवजा धनराशि निम्‍नलिखित हैं:-

मृत्‍यु और घायल होने पर अदा की जाने वाली मुआवजा धनराशि

मद वर्तमान धनराशि(रुपये) संशोधित धनराशि (रुपये)
भाग- I
मृत्‍यु के लिए 4,00,000 8,00,000
भाग-II
(1) ऊंचे स्‍थलों पर दोनों हाथों अथवा अंग-विच्‍छेद की हानि के लिए 4,00,000 8,00,000
(2) हाथ और एक पैर की हानि के लिए 4,00,000 8,00,000
(3) पैर अथवा जांघ के माध्‍यम से दोहरा अंगविच्‍छेद अथवा एक ओर से पैर अथवा जांघ का अंग विच्‍छेद अथवा दूसरे पैर की हानि के लिए 4,00,000 8,00,000
(4)  आंखो की दृष्टि की हानि के लिए जिसमें दावेदार किसी भी कार्य को करने में असमर्थ हो जिसके लिए दृष्टि आवश्‍यक है 4,00,000 8,00,000
(5)  बेहद गंभीर रूप से चेहरे की विकृति के लिए 4,00,000 8,00,000
(6) पूर्ण बधिरता के लिए 4,00,000 8,00,000
भाग-III
(1) कंधे के जोड़ से अंग विच्‍छेदन के लिए 3,60,000 7,20,000
(2) अंसकूट के सिरे से 8 टुकड़ों से कम के साथ कंधे से नीचे अंग विच्‍छेदन 3,20,000 6,40,000
(3)  अंसकूट के सिरे से नीचे 41/2 से कम कूर्पर के सिरे से 8 भागों में अंग विच्‍छेदन के लिए 2,80,000 5,60,000
(4) कूर्पर के सिरे से 41/2 नीचे एक हाथ अथवा अंगूठे अथवा एक हाथ की तर्जनी की हानि अथवा अंग विच्‍छेदन के लिए 2,40,000 4,80,000
(5) अंगूठे की हानि के लिए 1,20,000 2,40,000
(6)  अंगूठे की हानि और इसकी करभिकास्थिक के लिए 1,60,000 3,20,000
(7) एक हाथ की चार अंगुलियों की हानि होने पर 2,00,000 4,00,000
(8) एक हाथ की तीन अंगुलियों की हानि होने पर 1,20,000 2,40,000
(9) एक हाथ की दो अंगुलियों की हानि होने पर 80,000 1,60,000
(10) अंगूठे की  अस्थि की हानि होने पर 80,000 1,60,000
(11) सिरे पर स्‍टंप में चोट लगने के कारण दोनों पैरों के अंग विच्‍छेदन होने पर 3,60,000 7,20,000
(12) मेटाटारसॉफेलेनजी संधि के निकट दोनों पैरों में अंगविच्‍छेदन के लिए 3,20,000 6,40,000
(13) मेटाटारसॉफेलेनजी संधि के निकट दोनों पैरों की सभी अंगुलियों की हानि के लिए 1,60,000 3,20,000
(14) प्रॉक्‍सीमल इंटरफेलेनजी संधि के निकट दोनों पैरों की सभी अंगुलियों की हानि के लिए 1,20,000 2,40,000
(15) प्रॉक्‍सीमल इंटरफेलेनजी संधि के बाहर के दोनों पैरों की सभी अंगुलियों की हानि के लिए 80,000 1,60,000
(16) कूल्‍हे के अंग विच्‍छेदन के लिए 3,60,000 7,20,000
(17) ट्रेंच-एंटर के सिरे से माप में 5 इंच से अधिक न होते हुए स्‍टंप के साथ कूल्‍हे से नीचे अंग विच्‍छेद के लिए 3,20,000 3,20,000
(18) मध्‍य जांघ के भीतर ट्रेंच-एंटर के सिरे से माप में 5 इंच से अधिक न होते हुए स्‍टंप के साथ कूल्‍हे से नीचे अंग विच्‍छेद के लिए 2,80,000 5,60,000
(19) मध्‍य जांघ से 41/2″ घुटने से नीचे अंग विच्‍छेद के लिए 2,40,000 4,80,000
(20 ) 5″ से अधिक न होते हुए 41/2″ तक स्‍टंप के साथ घुटने से नीचे अंग विच्‍छेद 2,00,000 4,00,000
(21) नीचे के अंगों के पक्षाघात के साथ घुटने से नीचे अंग विच्‍छेद के लिए 2,00,000 4,00,000
(22) 5″ से अधिक स्‍टंप के साथ घुटने से नीचे अंग विच्‍छेद के लिए 1,60,000 3,20,000
(23)  अन्‍य आंख के सामान्‍य रहने के साथ एक आंख की हानि के लिए 1,60,000 3,20,000
(24) आखिरी सिरे में एक पैर का अंग विच्‍छेद के लिए 1,20,000 2,40,000
(25) मेटाटारसॉफेलेनजी संधि के निकट एक पैर के माध्‍यम से अंग विच्‍छेद 1,20,000 2,40,000
(26) नीचे के अंगों के पक्षाघात के बिना रीढ़ की हड्डी में अस्थिभंग 1,20,000 2,40,000
(27) आंख की बनावट में विरुपण के बिना एक आंख में दृष्टि हानि और दूसरी के सामान्‍य रहने पर 1,20,000 2,40,000
(28) मेटाटारसॉफेलेनजी संधि के निकट एक पैर की सभी अंगुलियों की हानि के लिए 80,000 1,60,000
(29) कूल्‍हे के जोड़ का अस्थि भंग 80,000 1,60,000
(30) दोनों अंगों के फीमर टिबिया बोन के अस्थिभंग के लिए 80,000 1,60,000
(31) दोनों अंगों के ह्यूमरस रेडियस बोन के अस्थिभंग के लिए 60,000 1,20,000
(32) जोड़ के बिना वस्ति अंग में अस्थिभंग के लिए फ्रेक्‍चर 40,000 80,000
(33) एक अंग के फीमर टिबिया बोन के अस्थिभंग के लिए 40,000 80,000
(34) एक अंग के ह्यूमरस रेडियस उल्ना बोन के अस्थिभंग के लिए 32,000 64,000

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More