उत्तराखण्ड: आज दिनांक 31.03.2015 को अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के फलस्वरूप सेवानिवृत्त हुए निवर्तमान पुलिस महानिरीक्षक,प्रोविजिनिंग एंड मॉडर्नाइजेशन, उत्तराखण्ड श्री दीपक ज्योति घिल्डियाल (आईपीएस बैच वर्ष-1995), के सम्मान में उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्री बी0 एस0 सिद्धू, पुलिस महानिदेशक,उत्तराखण्ड, श्री एस के भगत महानिदेशक सतर्कता, श्री अनिल के0 रतूडी, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एव0 कानून व्यवस्था, श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना/सुरक्षा, श्री दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय, श्री पी वी के प्रसाद, महानिरीक्षक जेल/प्रशिक्षण, श्री अमित कुमार सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी, श्री संजय गुन्जयाल, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, एवं पुलिस मुख्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
विदाई समारोह में सभी वक्ताओं द्वारा श्री घिल्डियाल के पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर रहते हुए किये गये कार्यो की सराहना की गई व अपेक्षा की गई कि भविष्य में भी उत्तराखण्ड पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ व मार्ग दर्शन मिलता रहेगा। अंत में श्री घिल्डियाल द्वारा पुलिस मुख्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारीगणों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग एवं कर्मठता के फलस्वरूप ही वे अपना सम्पूर्ण योगदान प्रदान करने में सफल हो सके।
कार्यक्रम का संचालन श्री सदानंद शंकरराव दाते, सहायक पुलिस महानिरीक्षक (पी/एम) द्वारा किया गया तथा श्री घिल्डियाल को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। पुलिस मुख्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा श्री घिल्डियाल जी को भावपूर्ण विदाई दी गयी।
श्री दीपक ज्योति घिल्डियाल का जीवन परिचय : श्री घिल्डियाल वर्ष 1980 में उत्तर प्रदेश प्रान्तीय पुलिस सेवा में चयनित हुए तथा मुरादाबाद, बिजनौर, आगरा, कानपुर नगर, झाँसी, ग़ाज़ियाबाद, बदायूँ, अलीगढ़, लखनऊ, मुज्जफरनगर में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तथा पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा, सतर्कता, टिहरी, व उधम सिंह नगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एव प्रभारी पुलिस उपमहानिरीक्षक, उधम सिंह नगर, तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना/सुरक्षा, नैनीताल, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना/सुरक्षा, पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण एवं मानवाधिकार तथा वर्तमान में दिनांक 31.07.2014 से पुलिस महानिरीक्षक प्रोविजिनिंग एंड मॉडर्नाइजेशन, उत्तराखण्ड के पद पर तैनात थे।
श्री घिल्डियाल को भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त 2001 को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक तथा 15 अगस्त 2013 को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक से अलंकृत किया जा चुका है l
5 comments