लखनऊ: महानिरीक्षक एटीएस ने बताया कि 25 मई 2016 कोे ए0टी0एस0 उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा चारबाग रेलवे स्टेशन के पास से भारतीय जाली नोटों का कारोबार करने वाले निजामुउ्दीन अंसारी पुत्र स्व0 हबीब अंसारी निवासी ग्राम बखरी पोस्ट लतिहनवा थाना आदापुर जनपद पूर्वी चम्पारन, बिहार को रू0 07,001500-00 (सात लाखपंद्रह सौ रूपये ) की जाली भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछतांछ में बताया गया कि वह दिल्ली में किसी को सप्लाई देने वाला था। उन्होंने बताया कि एटीएस यूपी ने बिहार पुलिस की संयुक्त टीम के माध्यम से पूर्वी चम्पारन के थाना रमगढवा क्षेत्र से 04 अभियुक्तों चन्द्र प्रकाश शुक्ला, अजय उपाध्याय,अजय गुप्ता तथा अमरनाथ को गिरफ्तार कर उनके पास से 07 जून 2016 को भारतीय मुद्रा के 1486500रू (चैदह लाख छियासी हजार पांच सौ रूपये ) जाली नोट बरामद करने मे भी सफलता प्राप्त किया। उन्होने बताया कि जाली नोटों के प्रकरण में 31 मई को ए0टी0एस0 इकाई, वाराणसी द्वारा पानी टंकी तिराहा हुसैनाबाद थाना लाइन बाजार, जौनपुर से तारादेवी पत्नी सामराज निवासी हुसैनाबाद थाना लाइन बाजार, जनपद जौनपुर एवं बच्चन निषाद पुत्र जिलेदार निषाद निवासी हरकपुर थाना सिकरारा, जनपद जौनपुर को दो-दो लाख (कुल 04 लाख) की जाली भारतीय मुद्रा के गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह जाली भारतीय मुद्रा को मालदा (पश्चिम बंगाल) से लाते थे।