देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कैन्ट रोड़ स्थित मुख्यमंत्री आवास में श्रम विभाग द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा भवन कर्मकारों की आश्रित महिलाओं/किशोरियो हेतु महिला उद्यमिता विकास कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया।
श्रम विभाग को इस प्रयास के लिए बधाई देते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि निमार्ण कर्मकारों की आश्रित महिलाओं/किशोरियों को प्रशिक्षण देने की यह पहल देश में अपने प्रकार का पहला प्रयास है। इस कार्य हेतु राज्य सरकार का श्रम विभाग बधाई व प्रशंसा का पात्र है। श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निस्बड के माध्यम से महिलाओं व कमजोर वर्गो को विभिन्न प्रकार के व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान किए जा रहे है। सरकार द्वारा महिलाओं को उद्यमी बनवाने के प्रयास के साथ ही उनके बनाये उत्पादो को बाजार तक पहुचाने में भी सहायता दी जा रही है। हम चाहते है कि अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ उठाये। इस अवसर पर श्रम विभाग के अधिकारी व बड़ी सख्ंया में लाभार्थी महिलाएं उपस्थित थी।