देहरादून: प्रधानाचार्य हिमज्योति स्कूल कविता सिंह ने बताया कि हिम ज्योती स्कूल में कक्षा पांच की प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन किये जा सकते है। उन्होंने बताया कि परीक्षा 19 फरवरी, 2017 को आयोजित की जायेगी। परीक्षा हेतु पंजीकरण 10 फरवरी, 2017 तक फोन, फैक्स तथा ई-मेल द्वारा प्रस्तुत किये जा सकते है। उन्होंने बताया कि जीजीआईसी नैनीताल, जीजीआईसी पिथौरागढ़, जीजीआईसी बागेश्वर, जीजीआईसी श्रीनगर, जीजीआईसी टिहरी व हिम ज्योति स्कूल, देहरादून परीक्षा केन्द्र बनाए गए है।
प्रधानाचार्य हिमज्योति स्कूल कविता सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी द्वारा संपर्क न. 0135-2608227/2608230, फैक्स 0135-2608228 एवं ई-मेल himjyotioffice@gmail.com/principalhimjyoti@gmail.com के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है।