मेरठ: खबर प्रकाशित करने के बाद पत्रकार के घर पर एक दर्जन समर्थकों संग चढ़ाई करने वाले भाजपा पार्षद पर एसएसपी जे.रवीन्दर गौड़ ने सख़्ती दिखाते हुये नौचंदी थाने को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये हैं।
गौरतलब है कि दैनिक सियासत दूत तक के कार्यकारी संपादक त्रिनाथ मिश्र ने वार्ड 42 में स्थानीय व्यापारियों द्वारा डेयरियों की समस्या उठाने के बाद खबर प्रकाशित की थी। खबर में व्यापारियों द्वारा वार्ड से डेयरी न हटाने के एवज में रिश्वतखोरी का आरोप लगाया गया था, खबर पढ़ने के बाद भाजपा पार्षद संजीव पुण्डीर ने पत्रकार के घर पर चढ़ाई कर दी और परिजनों से धक्का-मुक्की करते हुये त्रिनाथ से गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। आरोप है कि पार्षद ने पत्रकार को मेरठ से पलायन कर जाने की भी धमकी दी थी।
इस घटना के बाद से ही पत्रकारों में रोष व्याप्त था और बुधवार को त्रिनाथ ने दर्जनों पत्रकारों के साथ एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी ने फौरन एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये हैं। इस दौरान दिनेश चंद्रा, अरविन्द शुक्ल, ज्ञान प्रकाश, सरफराज, हरीश शर्मा, जफरयाब राव, पूजा रावत, शाहीन खान, हश्मे आलम, अमित उप्पल, दानिश खान, असलम कुरैशी, रााशिद खान, शाह फिरोज सैफी के अलावा दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।