देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत देर रात श्री गुरूद्वारा बाबा दीप सिंह छवीलबाग कावली रोड़ में आयोजित सिन्ध कौमी एकता सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कौमी एकता, आपसी सद्भाव व भाईचारा हमारी पहचान है सभी वर्गाें के कल्याण के लिये हमारी प्रतिबद्धता है। उन्हांेने भाट समुदाय को पिछडी जाति में शामिल करने का आश्वासन दिया। क्षेत्रीय जनता द्वारा क्षेत्र में पेयजल व शिविर लाईन नालियों व सड़क निर्माण के साथ ही सामुदायिक भवन निर्माण के लिये मुख्यमंत्री श्री रावत को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर सभा सचिव एवं विधायक राजकुमार, युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष सशील राठी सरदार गुलसन सिंह, लखनपाल, गुरूसेवक सिंह आदि उपस्थित थे।
4 comments