देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत गुरूवार 02 अप्रैल, 2015 को पौडी के डांडापानी में आयोजित कार्यक्रम में ’’उत्तरांचल रत्न’’ स्व0 डाॅ शिवानन्द नौटियाल पूर्व मंत्री की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री रावत निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 11:45 बजे पौडी पहंुचकर ’’उत्तरांचल रत्न’’ स्व0 डाॅ शिवानन्द नौटियाल पूर्व मंत्री की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। अपराह्न 12:20 पर पौडी में आयुक्त सभागार का लोकापर्ण करेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री श्री रावत अपराह्न 02.00 बजेे हल्द्वाली जायेंगे, जहां मुख्यमंत्री श्री रावत रामलील मैदान हल्द्वानी में हिमालयी संरक्षण अभियान की रैली का शुभारंभ करेंगे। सायं 05:00 बजे वापस लौटकर मुख्यमंत्री श्री रावत डीआईटी देहरादून में यूथोपिया-2015 के समापन समारोह में शामिल होंगे।
7 comments