नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने क्यूबा गणराज्य के राष्ट्रीय दिवस (1 जनवरी, 2017) की पूर्व संध्या पर वहां की सरकार और नागरिकों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
क्यूबा गणराज्य के महामहिम श्री राउल कास्त्रो रूज़, राज्य परिषद और मंत्री परिषद को दिए गये एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, “क्यूबा के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर भारत सरकार और भारत के लोगों की ओर से मुझे आपको शुभकामनाएं देते हुए हार्दिक प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है।
भारत और क्यूबा के बीच संबंध साझा मूल्यों और विचारों की समानता की मजबूत नींव पर आधारित हैं। महामहिम और भारत के उपराष्ट्रपति श्री मोहम्मद हामिद अंसारी के बीच वेनेजुएला के मार्गारिता में सितम्बर, 2016 में बैठक हुई थी और अक्टूबर, 2016 में स्वास्थ्य राज्य मंत्री की क्यूबा यात्रा ने वर्तमान में जारी सहयोग को और गति प्रदान की है। दोनों देश अब जैव प्रौद्योगिकी, पवन ऊर्जा और बिजली के सह-उत्पादन सहित अपने साझा हितों के विभिन्न क्षेत्रों में करीबी भागीदारी के लिए तत्पर हैं।
मैं क्यूबा के महामहिम के बेहतर स्वास्थ्य और वहां के मैत्रीपूर्ण लोगों की समृद्धि और निरंतर प्रगति के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करता हूँ।