देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जनपद चमोली के जोशीमठ-मलारी मोटर मार्ग पर निर्माण कार्य के दौरान मजदूरों के ऊपर चट्टान एवं मलवा आने से हुई दुर्घटना में मृत लोगों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया हैं। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने जिलाधिकारी चमोली को निर्देश दिये कि दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि के अतिरिक्त 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाय। साथ ही घायलों को भी अनुमन्य राहत राशि तत्काल प्रदान की जाय व उनका उपचार प्राथमिकता पर किया जाय। मुख्यमंत्री श्री रावत ने बी.आर.ओ. के अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि सड़क निर्माण के समय विशेष सतर्कता व सावधानी बरते, ताकि ऐसे दुर्घटनाएं न हो।
6 comments