28 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

उत्तराखण्ड लोक संस्कृति म्यूरल का लोकार्पण एवं आराघर चैक का अमर उजाला के पूर्व संस्थापक स्व अतुल माहेश्वरी के नाम से नामकरण करते हुएः मुख्यमंत्री

Uttarakhand folk culture mural inaugurated and former founder of Amar Ujala sawmills check of self Atul Maheshwari renamed
उत्तराखंड

देहरादून: देहरादून में राज्य सरकार द्वारा स्थान-स्थान पर बनाये जा रहे म्यूरल में राज्य की लोक कला, संस्कृति एवं इतिहास का समावेश किया जा रहा है। एमडीडीए द्वारा अब नई सड़को का निर्माण व शहर में डैªनेज सिस्टम सुधार हेतु प्रंशसनीय कार्य किए जा रहे है। रिवर फ्रन्ट डेवलपमेन्ट योजना के तहत एमडीडीए द्वारा शहर को सुन्दर बनाने हेतु अच्छे प्रयास किए जा रहे है। शहर के कई चैराहों को अति सुन्दरता के साथ विकसित किया जा रहा है। हम नगर निगम से शहर में फुट ओवर ब्रिज बनाने पर सहमति का प्रयास करेंगे। राज्य आन्दोलन के शहीदों के नाम पर चैराहे का नामकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को आराघर चैक का नाम अमर उजाला के पूर्व संस्थापक स्व.अतुल माहेश्वरी नाम से नामकरण कार्यक्रम में प्रतिभाग के अवसर पर उक्त बाते कही।
इस अवसर पर विधायक राजकुमार, उपाध्यक्ष एमडीडीए आर.मीनाक्षी सुन्दरम भी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More