मेरठ: श्री अर्पित गुप्ता निवासी सैय्यदवाड़ा काली सड़क थाना कोतवाली नगर जनपद बदायूॅ अपने 3-4 दोस्तों के साथ अपनी मारूति कार यूपी-38सी-8103 से शिमला से अपने घर जा रहे थे। दिनांक 03/04-01-2017 को रात्रि में मेरठ – गढ़ रोड पर थाना मुडाली क्षेत्रान्तर्गत एस0आर0 पेट्रोल से आगे बैगनआर नं0 डीएल-6सीएन-0236 पर सवार 5-6 अज्ञात बदमाशों द्वारा श्री अर्पित गुप्ता उपरोक्त की गाड़ी को ओवरटेक करना शुरू किया और करीब डेढ़ कि0मी0 बाद गाड़ी को रोककर 25 हजार रूपये नकद, दो मोबाइल फोन एवं मारूति कार लूट कर बदमाश अपनी गाड़ी छोड़ दी गयी । इस संबंध में थाना मुडाली पर मु0अ0सं0 2/17 धारा 394 भादवि बनाम 5-6 बदमाश अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
बदमाशों ने मवाना थाना क्षेत्र में मवाना खुर्द रोड पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पम्प पर बिना पैसे दिये 1000 रूपये का तेल डलवाया गया और पेट्रोल पम्प के सेल्समैन श्री प्रमोद कुमार से 25 हजार रूपये लूट लिये गये।
इस संबंध में थाना मवाना पर श्री प्रमोद कुमार की तहरीर पर मु0अ0सं0 8/17 धारा 392 भादवि बनाम 5-6 बदमाश अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे हैं ।
पुलिस उपाधीक्षक के स्थानान्तरण
1-श्री प्रदीप कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, जनपद अमरोहा से पुलिस उपाधीक्षक जनपद एटा।
2-श्री जितेन्द्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक जनपद बिजनौर से जनपद एटा पूर्व हुआ स्थानान्तरण संशोधित होकर पुलिस उपाधीक्षक जनपद अमरोहा ।