लखनऊ: आम लोगों को डिजिटल व कैशलेस लेनदेन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आज मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में एक डिजीधन मेले का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नीति आयोग के सलाहकार श्री अशोक कुमार, लकी ड्रॉ प्रोग्राम के लकी ग्राहक योजना के मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। ग्राहकों के लिए लकी ड्रॉ का आयोजन एनपीसीएल ने करवाया।
डिजीटल धन मेला में करीब 40 स्टॉल लगाए गए जिसमें लोगों ने कैशलेस लेनदेन के बारे में सीखा व जिनके बैंक में खाते नहीं थे उन्होने खाते खुलवाए। इस अवसर पर 500 से ज्यादा लोगों ने बैंक अकाउंट खुलवाए व करीब 150 लोगों के आधार कार्ड बनने की प्रक्रिया की शुरुआत हुई।
डिजीधन योजना का लक्ष्य ग्राहकों एवं व्यापारियों को डिजीटल भुगतान विकल्प के लाभ के बारे में जागरूक करना था। इस अवसर पर प्रयोक्ताओं को डिजिटल भुगतान विकल्पों का प्रयोग करने के लिए विभिन्न डिजिटल भुगतान प्रणालियों के बारे में बताया गया।
साथ ही लोगों को मोबाइल एप डाउनलोड करना एवं इंस्टाल करना भी सिखाया गया। दिन भर चले इस डिजीधन मेले का आकर्षण लकी ग्राहक योजना एवं डिजीधन व्यापार योजना रहा। कार्यक्रम में उन भाग्यशाली ग्राहकों एवं व्यापारियों को पुरस्कृत भी किया गया जिन्होने पहले ही डिजिटल भुगतान विकल्पों का प्रयोग किया हुआ था।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मशहूर भरोत्तोलक कर्णम मल्लेश्वरी भी उपस्थित थीं। मल्लेश्वरी ने ओलिम्पिक 2000 में कांस्य तमगा जीत कर मेडल जीतने वाली प्रथम महिला भारतीय बनीं थीं। साथ ही उपस्थित थीं यूपीएससी 2015 बैच की टापर सुश्री इरा सिंघल।
कार्यक्रम में बैंकों, टेलीकॉम कंपनियां, ई-वालेट संचालक, आधार सक्षम भुगतान प्रणाली विक्रेता, डाक विभाग, व्यापारी, उर्वरक विक्रेता, किसान एवं तमाम अन्य क्षेत्र के लोग बहुतायत में उपस्थित थे।