अमरोहा: थाना हसनपुर पुलिस द्वारा अतरासी अड्डे पर चेकिंग के दौरान तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर चोरी की 08 मोटर साइकिलें, दो प्रिन्टर, 01 लैपटाप, इंजन व चेसिस नम्बर गोदने की डाई, आर0टी0ओ0 की नकली मोहरें, 04 फर्जी आर0सी0 शाीट, 08 फर्जी आर0सी0 व फर्जी आर0सी0 तैयार करने का प्रारूप बरामद हुए।
पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि मोटर साइकिलों को नागर नाम का व्यक्ति जो नोएडा या गाजियाबाद का रहने वाला है, से खरीदते हैं और गजरौला में अपनी चंदेल मेडिकल एजेंसी के पास साईबर कैफे पर बैठकर चोरी की मोटर साइकिलों को वाहन इन्फोरमेशन एप पर किसी भी जिले में चल रही सीरीज का नम्बर डालते रहते हैं जब मोटर साइकिल का नया नाम रंग से मिल जाता है तो वह लोग अंदाजे से वाहन स्वामी के पिता का नाम व पता उसी जिले का अंदाजे से लिखकर खाली आर0सी0 पर उसका इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर लिखकर लैपटाप में फीड करके ब्लैंक फर्जी आर0सी0 सीट लगाकर प्रिन्ट निकाल देते हैं और उस पर आरटीओ की फर्जी मोहर लगाकर फर्जी हस्ताक्षर करके 24-25 हजार रूपये में बेच देते हैं।
इस संबंध में थाना हसनपुर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-रहीश निवासी अल्लीपुर शर्की ढक्का मोड थाना सैदनगली जनपद अमरोहा ।
2-रफीक निवासी मो0 जलालनगर कस्बा व थाना गजरौला जनपद अमरोहा ।
3-सद्दाम निवासी मो0 जलालनगर कस्बा व थाना गजरौला जनपद अमरोहा ।
बरामदगी
1-चोरी की 08 मोटर साइकिलें
2-दो प्रिन्टर
3-01 लैपटाप
4-इंजन व चेसिस नम्बर गोदने की डाई
5-आर0टी0ओ0 की नकली मोहरें
6-04 फर्जी आर0सी0 शाीट
7-08 फर्जी आर0सी0
8-फर्जी आर0सी0 तैयार करने का प्रारूप