देहरादून: अब डाक विभाग के एटीएम कार्ड भी सभी एटीएम मशीनों पर काम करने लगे हैं। अब तक डाक विभाग के कार्ड बैंकों के एटीएम में नहीं चलते थे तो दूसरी ओर बैंकों के कार्ड डाक विभाग की एटीएम मशीन पर नहीं चलते थे। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
डाक विभाग के उत्तराखंड में 18 एटीएम स्थापित हैं, जिनमें दो दून में हैं। मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल उत्तराखंड उदय कृष्ण ने बताया कि अभी हर जगह डाक विभाग के एटीएम नहीं है। खाताधारक अगर किसी दूसरे में शहर में जाता था तो दूसरे बैंक के एटीएम से नकदी नहीं निकलती थी। इस परेशानी से बचने के लिए लोग बैंकों में खाता खुलवाकर डेबिट कार्ड लेते थे। इससे डाक विभाग को नुकसान भी हो रहा था। अब यह समस्या खत्म हो गई है। जल्द ही प्रदेश में एटीएम की संख्या बढ़ाने की योजना है।मुख्य डाकघर देहरादून के लिए एसबीआइ से डिमांड के सापेक्ष पर्याप्त पैसा नहीं मिल रहा है। इससे डाकघरों के ग्राहकों को नकदी के संकट से जूझना पड़ रहा है। मुख्य डाकघर से ही देहरादून की शाखाओं में पैसा भेजा जाता है।
पिछले आठ दिन में आठ करोड़ रुपये की डिमांड भेजी गई, लेकिन सिर्फ 1.32 करोड़ रुपये ही मिल पाए। कई दिन ऐसे भी रहे, जब एक भी पैसा नहीं भेजा गया। मुख्य पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि कई बार एसबीआइ के उच्चाधिकारियों को चिट्ठी भेजी गई। इसके बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है।
कविन्द्र पयाल
ब्यूरो चीफ, उत्तराखण्ड