अमरोहा: थाना अमरोहानगर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर दविश देकर अब्दुल हादी साहब की मजार के पीछे बाग में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गयी। मौके से दो अभियुक्तों मासूम व कामिल को गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 30 निर्मित/अर्धनिर्मित तमंचे, कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त कामिल थाना बहादुरगढ जनपद हापुड से भी अवैध तमन्चा बनाने की फैक्ट्री के आरोप में जेल जा चुका है। अभियुक्त कामिल विगत 10 वर्षो से अवैध शस्त्र बनाने के कारोबार में संलिप्त है।
इस संबंध में थाना अमरोहानगर पर मु0अ0सं0 17/17 धारा 5/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-मासूम निवासी ग्राम पिपलौती कलाॅ थाना हसनपुर जनपद अमरोहा।
2-कामिल निवासी ग्राम पिपलौती कलाॅ थाना हसनपुर जनपद अमरोहा।
बरामदगी
1-10 अवैध तमंचे 12 बोर व 315 बोर,2-20 अर्धनिर्मित तमंचे 12 व 315 बोर
3-10 जिन्दा कारतूस 315 व 12 बोर,4-तमंचा बनाने के उपकरण