16.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पंजाबी छैमार गिरोह के 02 अन्तर्राज्यीय इनामी वांछित अपराधियों सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: आज दिनांकः 13-01-2017 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 व जनपद लखनऊ पुलिस के संयुक्त अभियान में पंजाब छैमार गिरोह के 02 अन्तर्राज्यीय इनामी वांछित अपराधियों सहित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1.कदीम उर्फ फाती उर्फ पहलवान पुत्र इशाक उर्फ मुल्ला उर्फ यासीन नि0-इटखारी बिनौरा, थाना-तिरवा, कन्नौज।
2.सलमान उर्फ अजीम पुत्र इशाक उर्फ मुल्ला उर्फ यासीन नि0-इटखारी बिनौरा, थाना-तिरवा, कन्नौज।
3.बग्गा उर्फ मुन्ना पुत्र नाजिम इटखारी बिनौरा, थाना-तिरवा, कन्नौज।
4.अली उर्फ उनीत पुत्र अनवर नि0 ककराला, थाना-म्याऊॅ, जनपद-बदायूॅ

बरामदगीः-
1.02 अदद सी0एम0पी0(एक .315 बोर व एक 12 बोर)
2.थाना-शाहगंज, जौनपुर क्षेत्र में हुई डकैती में लूटा गया आभूषण।

श्री अमित पाठक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एस0टी0एफ0 मुख्यालय एवं फील्ड इकाईयों द्वारा ऐसे संगठित गिरोहों के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था, जो उत्तर प्रदेश अथवा उसके बाहर घरों, शोरूम, वेयरहाउस आदि स्थानो पर बलपूर्वक अपराध करने के अभ्यस्थ अपराधी हैं। इस क्रम में अपर पुूलिस अधीक्षक डा0 अरविन्द चतुर्वेदी के निर्देशन में श्री अमित कुमार नागर, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम सूचना संकलन का कार्य कर रही थी। इसी दौरान ज्ञात हुआ कि जनपद-कन्नौज के तिरवा इलाके में स्थायी रूप से रहने वाले पंजाब छैमारों के कुछ समूह उत्तर प्रदेश के विभिन्न भागों में आपराधिक गतिविधियाॅ करने के लिए निकले हुए हैं। यह भी ज्ञात हुआ कि ऐसे गैंग उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में भी जाकर बलपूर्वक हाउसब्रेकिंग अथवा ज्वेलरी शोरूम्स में चोरी करते हैं। श्री अमित कुमार नागर, पुलिस उपाधीक्षक ने अत्यन्त परिश्रमपूर्वक ढंग से इनके आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी एकत्र की। ज्ञात हुआ कि वर्ष-2014 में इस गैंग द्वारा जनपद-जौनपुर में शाहगंज थानान्तर्गत एक परिवार के लोगों को गम्भीर चोट पहुॅचाते हुए लूटपाट की थी, जिसमें एक पीड़ित की मृत्यु हो गयी थी। इसी घटना में उपरोक्त कदीम उर्फ फाती तथा मुन्ना उर्फ बग्गा पर पाॅच-पाॅच हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। इन वांछित इनामी अभियुक्तों के सम्बन्ध में जनपद-कन्नौज तथा जौनपुर से महत्वपूर्ण अभिसूचनायें एकत्र की गयीं। पुलिस उपाधीक्षक श्री अमित कुमार नागर ने स्वयम् नेतृत्व करते हुए उप निरीक्षक श्री विनय सिंह और टीम के अन्य सदस्यों तथा थाना-मड़ियाॅव, लखनऊ के एक उप नि0 व 02 आरक्षियों के साथ इस गैंग के उक्त सदस्यों को दिनांकः12/13-01-2017 की रात्रि में घेलापुर पुल, मड़ियाॅव, लखनऊ से गिरफ्तार किया।

पूछताछ पर फाती उपरेाक्त ने बताया कि वह अधिकांशतौर पर अपने गैंग के सदस्यों के साथ आपराधिक घटनायें करने के लिए बाहर रहता है और मकान या दुकान चिन्हित हो जाने पर चोरी/डकैती की योजना बनाता है। उसने जनपद-जोैनपुर में थाना-शाहगंज अन्र्तगत घटना के बारे में बताया कि घटना के दौरान विरोध करने पर मारपीट के दौरान 02 व्यक्तियों को गम्भीर चोटें आयी थी। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में लूटी गयी 02 अंगूठियां अभियुक्तों द्वारा पहनी हुई बरामद की गयी। इस प्रकार उक्त अभियुक्तों के कब्जे से डकैती के दौरान लूटा गया सामान भी बरामद हुआ है। जनपद-जौनपुर के विवेचक से सम्पर्क कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

अभियुक्तों के विरूद्ध थाना-मड़ियाॅव में अ0सं0-62-64/2017 धारा-307/396/412भादवि 10/12 दस्यु उन्मूलन अधि0 तथा 3/4/25/27 आम्र्स एक्ट पंजीकृत कराये गये हैं।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More