देहरादून: विधान सभा चुनाव-2017 के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पादन के दृष्टिगत आज दिनांक 16-01-2017 को श्री दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था/ राज्य पुलिस नोडल अधिकारी (निर्वाचन) की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें जनपदों के नोडल अधिकारियों, निर्वाचन प्रकोष्ठ प्रभारी, परिक्षेत्र कार्यालय के निर्वाचन प्रकोष्ठ प्रभारी, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कोर्डिनेटर व निर्वाचन आयोग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है।
कार्यशाला में भारत निर्वाचन आयोग की टीम द्वारा निम्न बिन्दु पर विस्तृत दिशा-निर्देश नोडल अधिकारियों को दिये गये।
1- मतदान केन्द्रों की Vulnerability /Criticality का आंकलन।
2- आदर्श आचार सहिंता का शतप्रतिशत अनुपालन।
3- केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल से समन्वय, उनका व्यवस्थापन एवं आवासीय व्यवस्था।
4- धन बल का दुरुपयोग एवं चुनाव खर्च की मानिंटरिंग।
उपरोक्त के अतिरिक्त निम्न बिन्दुओं पर जनपदों में की गई तैयारियों/ कार्यवाहियों की समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिये गयेः-
1- विधानसभा निर्वाचन में मतदान केन्द्र व मतदेय स्थल मानक चार्ट के आधार पर तैयार कर नामवर डियूटी चार्ट।
2- प्रत्येक पुलिस कर्मी/ केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल द्वारा शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जाना।
3- केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल से समन्वय हेतु नोडल अधिकारी, आवसीय व्यवस्था, संचार व्यवस्था व लाने-ले जाने हेतु चिन्हित वाहनों का विवरण, बल की तैनाती।
4- दिनांक 05-01-2017 से 14-01-2017 तक की गयी निरोधात्मक कार्यवाही एवं जनपदों में कुल जमा किये गये लाईसेंसी शस्त्रों की संख्या।
5- भ्रमण किये गये मतदान केन्द्रों की संख्या एवं उनसे सम्बन्धित समस्त आवश्यक सूचनाओं का संकलन।
कार्यशाला में श्री अनन्त राम चौहान पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री नीरज खैरवाल, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी, श्री षणमुगम सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी, श्री एस0के0 रोडोला, एन0एल0एम0टी0, श्री हिमांशु पारिख, एन0एल0एम0टी0, श्री राजेश के0 मेहता एन0एल0एम0टी0, श्री प्रदीप राय, अपर पुलिस अधीक्षक, कार्मिक आदि उपस्थित रहें।
प्रभारी मीडिया सेल,
पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड,
देहरादून