रुद्रप्रयाग: राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2017 के दृष्टिगत भावी मतदातों को प्रोत्साहन एवं मतदाता शिक्षा हेतु राजकीय इण्टर कालेज रूद्रप्रयाग में इन्टरएक्टीव स्कूल इगेजमेन्ट कार्यक्रम का आयोेजन किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रजना ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करें तथा स्वच्छ और आदर्श लोकतंत्र के निर्माण अहम भूमिका निभाएं।
राजकीय इण्टर कालेज में आयोजित इन्टरएक्टीव स्कूल इगेजमेंट कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रीमती रंजना ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का मतदाता जागरूकता पर विशेष धयान है और इसी के तहत जिले में विभिन्न जगह पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने के पीछे मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं के जरिए अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक कर उन्हें अपने अमूल्य मत के प्रयोग के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने-अपने अभिभावकों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। साथ ही उन्हें बताएं की किसी भी बहकावे और लालच में आकर मतदान ना करें, बल्कि जो भी उन्हें स्वच्छ और ईमानदार उम्मीदवार लगता है उन्हें वोट करें, ताकि एक स्वच्छ और पारदर्शी लोकतंत्र का निर्माण हो सके।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी से चुनाव के सम्बंधित कई सवाल भी पूछे। जिसमें बीएलओ के कार्य, दिव्यांग मतदाता को मतदान तक ले जाने सुविधा, नोटा, आदर्श आचार संहिता तथा स्वीप के कार्यों की जानकारी ली, जिस पर जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं इससे पहले आईटीआई रूद्रप्रयाग के अनुदेशक भास्करानंद पुरोहित ने छात्र-छात्राओं को ईवीएम मशीन के प्रयोग के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर स्वीप के नोडल अधिकारी व मुख्य शिक्षा अधिकारी सुभाषचन्द्र भट्ट ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर विस्तृत चर्चा करते हुए छात्र-छात्राओं को मतदान प्रतिशत बढाने के लिए अपने घर और गांव में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर मुक्ता मिश्र, डीईओ माधयमिक एलएस दानू, प्रभारी प्रधानाचार्य एचएस बिष्ट तथा स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।