1.झाॅसी- पीआरवी संख्या-368 को नीलम पत्नी हरिओम नि0 जज कालोनी थाना सदर बाजार झाॅसी ने सूचना अंकित करायी कि उनका पुत्र निहाल उम्र करीब 10 वर्ष जो दिनांक 17.01.17 को कही गुम हो गया जिसका कोई पता नही चल रहा है। उक्त सूचना पर पीआरवी कर्मियों ने उनके पुत्र निहाल को टाल मुहल्ला से खोज कर उसकी माॅ से मिलवाया।
2.कानपुरनगर- पीआरवी संख्या-455 ने मोटर साइकिल चोरी की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुॅचकर मोटर साइकिल चोर को दौडाकर मय मोटर साइकिल के पकड लिया जिसने अपना नाम रामजी तिवारी पुत्र राकेश चन्द्र नि0 कच्ची बस्ती नौबस्ता थाना नौबस्ता कानपुरनगर बताया। मोटर साइकिल पल्सर रंग काला नं0 यू0पी0 78 सीबी 6054, 135 सीसी को आवश्यक कार्यवाही हेतु मय चोर के पुलिस चैकी मंधना थाना बिधनू को सुपुर्द किया।
3.इटावा- पीआरवी संख्या-1627 को सूचना मिली कि खुर्द गाॅव में कुछ लोग एक महिला को मारकर चले गये हैं। जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए पीआरवी द्वारा महिला को सरकारी अस्पताल महेवा में भर्ती कराया। जिससे उसकी जान बच गयी।
4.बाराबंकी- पीआरवी संख्या-1700 द्वारा गौरिया गाॅव, थाना- देवा क्षेत्र र्में इंट भटठा पर मजदूरों को बन्धक बनाये जाने की सूचना पर तुरन्त पीआरवी द्वारा भट्ठे पर पहुॅचकर मजदूरों को मुक्त कराया गया और भट्ठा मालिक को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही हेतु थाना देवा को सुपुर्द किया गया।
5.फैजाबाद- पीआरवी संख्या- 908 को सूचना मिली कि मदसा बाजार थाना क्षेत्र पूराकलन्दर से स्पेलेन्डर मोटर साइकिल संख्या-यू0पी0 42 ई 6265 रंग लाल चोरी हो गयी है इस सूचना पर पीआरवी द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए तलाश किया गया तो चोर मय मोटर साइकिल के भागते हुए पकड लिया गया।
6.मिर्जापुर- पीआरवी संख्या-1091 को ग्राम टोंगा थानाक्षेत्र पडरी से पंकज तिवारी ने सूचना दिया कि श्रीनिवास की बच्ची जिसकी उम्र 3 वर्ष है लगभग 2 घण्टे से नही मिल रही है इस सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल सम्भावित जगहो तलाश की गयी तो काफी मशक्कत के बाद उक्त बच्ची को श्रीनिवास के घर से 02 किलोमीटर आगे खेत के किनारे से बरामद किया और परिवारीजनों को सुपुर्द किया गया।
7.सीतापुर- पीआरवी संख्या- 1794 को सूचना मिली कि समय सुबह करीब 0450 बजे रोडवेज बस यू0पी0 53 सीटी 5502 जो गहरी खाई में गिर गयी है की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुॅचकर पीआरवी ने घायलो (12 व्यक्ति) को तत्काल जिला अस्पताल पहुॅचाया जिससे उनकी जान बच गयी और तत्काल थाना रामकोट को सूचना दी गयी।
8.गोण्डा- पीआरवी संख्या-879 को सूचना मिली कि थाना कर्नलगंज क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राॅली से कुछ लोग अवैध बालू की ढुलाई कर रहे हैं इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करके मौके पर पहुॅचकर पीआरवी द्वारा ट्रैक्टर-ट्राॅली को कब्जे में लेेकर कार्यवाही हेतु थाना कर्नलगंज के सुपुर्द किया गया।
9.मुरादाबाद- पीआरवी संख्या- 307 को सूचना मिली कि थाना मैनाठेर ग्राम नरौदा में एक व्यक्ति आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा है इस सूचना पर पीआरवी हूटर बजाते हुए ग्राम नरौदा पहुॅची हूटर की आवाज सुनकर आत्महत्या करने वाला व्यक्ति मौके से भाग खडा हुआ। जिसके सम्बन्ध में पूछताछ पर उसकी पत्नी गुड्डी देवी ने बताया कि मेरा पति भरत पाल मेरे साथ आये दिन झगडा करता है। आज भी मेरे साथ झगडा करके अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या की कोशिश कर रहा था कि आप लोगों के गाडी की हूटर की आवाज सुनकर भाग खडा हुआ।
10.देवरिया- पीआरवी संख्या- 1448 को सूचना मिली कि देवरिया रोड बाईपास पर दो मोटर साइकिलों के बीच दुर्घटना हो गयी है जिसमें कई लोग घायल हो गये है इस सूचना पर पीआरवी द्वारा तत्काल मौके पर पहुॅचकर घायलांे को अस्पताल पहुॅचाया जिससे उनकी जान बच सकी।