देहरादून: भारत संचार निगम लिमिटेड का उत्तराखंड परिमंडल भी केंद्र सरकार की कैशलेस व्यवस्था का हिस्सा बन गया है। देहरादून में एसबीआइ की मोबीकैश सेवा से जुड़कर बीएसएनएल ग्राहकों के लिए सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। मोबीकैश वॉलेट सेवा के अंतर्गत अब बीएसएनएल के ग्राहक प्रीपेड फोन रिचार्ज करवाने के साथ ही पोस्ट पेड व लैंडलाइन के बिल भी जमा करवा सकेंगे। यह भी पढ़ें: बीएसएनएल ग्राहकों के लिए नया प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड डाटा बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक महक सिंह ने बताया कि इस सेवा के माध्यम से ग्राहक रिटेलर से अपने वॉलेट में पैसे का लेन-देन भी कर सकते हैं। इससे बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में अन्य आपरेटर के प्रीपेड मोबाइल, पोस्ट पेड, ब्रॉडबैंड बिल व डीटीएच सेवा को भी रिचार्ज किया जा सकेगा। घरेलू उपयोगिता जैसे पानी, बिजली व जीवन बीमा आदि के भुगतान की सुविधा भी इस वॉलेट सेवा से मिलेगी। महक सिंह ने कहा कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए जल्द ही इस वॉलेट में डेबिट कार्ड व नेट बैंकिंग से रकम डाली जा सकेगी। मोबीकैश सेवा को मोबाइल एप्प, यूएसएसडी व वेब के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।
कविन्द्र पयाल
ब्यूरो चीफ उत्तराखण्ड