21 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

यातायाता नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर की गयी कार्यवाही

Yatayata campaign against violators of the rules on the action taken
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: श्री जावीद अहमद, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देश पर दिनांक 20-01-2017 को सायं 18:00 बजे से 21:00 बजे तक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी, जिसके परिणाम निम्नवत् हैं:-

  • दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी चलने वालों की चेकिंग -13,886
  • चार पहिया वाहन पर काले शीशे, काली फिल्म लगे वाहनों की चेकिंग-2,048
  • चार पहिया वाहनों पर अनाधिकृत रूप से हूटर, लाल अथवा नीली बत्ती लगे वाहनों की चेकिंग- 596
  • दो पहिया वाहनों पर बिना हेलमेट तथा चार पहिया वाहनों पर बिना सीट बेल्ट पाये गये-6,843
  • बिना रजिस्ट्रेशन प्लेट के पाये गये वाहन- 666
  • यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालान किये गये- 10,283
  • यातायात नियमों का उल्लंघन पर चालान किये जाने के फलस्वरूप वसूला गया शमन शुल्क 38,76,830 रूपये ।

चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालांे के विरूद्ध किये गये चालान/सीज एवं वसूला गया शमन का विवरण जोनवार निम्नवत् हैः-

जोन का नाम चालान वसूला गया शमन शुल्क
वाराणसी 1014 497800 रूपये
लखनऊ 1014 815130 रूपये
गोरखपुर 1736 349950 रूपये
इलाहाबाद 641 324250 रूपये
कानपुर 2044 459950 रूपये
आगरा 404 258450 रूपये
बरेली 1015 380850 रूपये
मेरठ 2415 790450 रूपये

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More