28 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

कलैक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन व्यय के संबंध में बैठक की अध्यक्षता करते हुएः जिलाधिकारी रविनाथ रमन

Collectorate auditorium chairing a meeting regarding election expenses DM Ravinath Raman
उत्तराखंड

देहरादून: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में तथा भारत निर्वाचन आयोग से आये व्यय प्रेक्षक दिलीप कुमार एवं एच. के मीणा की उपस्थिति में विभिन्न्न राजनैतिक दलों के साथ निर्वाचन व्यय से सम्बन्धित निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के क्रम में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने विभिन्न राजनैतिक दलों/निर्दलीय प्रतिनिधियों को निर्वाचन व्यय में पूर्णतः पारदर्शिता के साथ निर्धारित व्यय सीमा का अनुपालन करने तथा व्यय किये गये धन का वास्तविक लेखा रखने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी राजनैतिक दल एवं प्रत्याशी पूर्व अनुमति प्राप्त कर निर्धारित दर पर विज्ञापन समान रूप से जारी कर सकते हैं तथा किसी व्यक्तिगत स्वामी की सम्पत्ति/आवास पर विज्ञापन चस्पा करने से पूर्व सम्बन्धित की अनुमति लिखित रूप में लेनी अनिवार्य है, साथ ही उसकी एक प्रति अपने पास तथा दूसरी प्रति सम्बन्धित आर.ओ को प्रेषित करनी होगी। उन्होने कहा कि सड़क, विद्युत पोल, सार्वजनिक स्थान/भवन में विज्ञापन किसी भी दशा में चस्पा नही किया जायेगा तथा व्यय की गलत जानकारी देने पर यदि पकड़ में आती है तो जनप्रतिनिधत्व अधिनियम के तहत उचित दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। उन्होने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को राजनैतिक दलों/प्रत्याशियों द्वारा अनुमति से सम्बन्धित आवेदनों का निस्तारण 24 घण्टे के अन्दर (हैलीकाप्टर की अनुमति 36 घण्टे) देनी अनिवार्य है तथा विवाह/समारोह इत्यादि की अनुमति सम्बन्धित से इस बात को लिखित रूप में प्राप्त कर लें कि ऐसे समारोह में कोई राजनैतिक गतिविधि सम्पादित नही की जायेगी, तुरन्त जारी करें दें, जिससे लोगों को अनावश्यक परेशानी न हो, साथ ही यदि समारोह के नाम पर कोई व्यक्ति अथवा संस्था राजनैतिक गतिविधियां चलाता है तो उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी राजनैतिक दलों के प्रत्याशी निर्वाचन व्यय हेतु अपना बैंक खाता खोल लें, जिसमें निर्वाचन व्यय से सम्बन्धित विवरण ही रहेगा तथा किसी भी प्रकार की शंका/शिकायत/सुझाव हो तो जिला निर्वाचन के कन्ट्रोल रूम पर सम्पर्क किया जा सकता है।
बैठक में प्रेक्षक व्यय दिलीप कुमार एवं एच.के मीणा ने जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों की व्यय से सम्बन्धित संवेदनशीलता की जानकारी ली तथा सभी आर.ओ को विभिन्न राजनैतिक दलों/प्रत्याशी के विभिन्न खर्चों की उचित निगरानी के निर्देश दिये। उन्होने सभी सम्बन्धित क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों को जिला निर्वाचन नियंत्रण कक्ष तथा निर्वाचन व्यय दस्ते में लगे सभी कार्मिकों का आपसी समन्वय दुरूस्त रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों/प्रत्याशियों को आचार-संहिता के व्यय तथा अन्य मानक के अनुपालन करने को कहा तथा निर्वाचन व्यय में उचित गुणवत्ता व पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिये।
बैठक में उप जिलाधिकारी सदर विनीत कुमार, मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी व्यय मौहम्मद गुलफाम अहमद, जनपद के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी तथा विभिन्न राजनैतिक दलों/प्रत्याशियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More