देहरादून: विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 सम्पन्न कराने हेतु आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व /प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण बीर सिंह बुदियाल की देख-रेख में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-प्रथम को महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में प्रथम प्रशिक्षण दो पालियों में दिया गया। पहली पाली में प्रातः 9 से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली में 1 बजे से 4 बजे तक ई.वी.एम तथा सामान्य प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम पाली में निर्वाचन हेतु 400 पीठासीन अधिकारी तथा 400 प्रथम मतदान अधिकारी तथा दूसरी पाली में 400 पीठासीन अधिकारी तथा 400 प्रथम मतदान अधिकारी को शामिल किया गया, जिसमें 701 पीठसीन अधिकारियो ंतथा 737 प्रथम मतदान अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया, जिसमें 99 पीठासीन अधिकारी तथा 63 प्रथम मतदान अधिकारियों द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज नही कराई गयी।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रािक्षण/अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व बीर सिंह बुदियाल ने उपस्थित कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्मिकों को जो प्रशिक्षण एवं टेªनिगं उन्हे दी जा रही है उसका गहनता से समझ लें ताकि निर्वाचन के कार्य के समय किसी प्रकार की समस्या न हो, यदि किसी कार्मिक को कोई शंका है तो उसका प्रशिक्षण कार्यक्रम में ही निराकरण करा लें, ताकि सौंपे गये दायित्वों के निर्वहन में किसी प्रकार की दिक्कत एवं कठिनाई न हो ताकि निर्वाचन को शांति पूर्वक एवं निर्विघ्न सम्पादित किया जा सके।
इस अवसर पर प्रशिक्षक/उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा यू.डी गोस्वामी ने निर्वाचन प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जो दायित्व एवं कर्तव्य उन्हे दिये गये हैं वे ठीक प्रकार से समझ लें ताकि निर्वाचन के समय कोई दिक्कत न हो पाये। उन्होने पीठासीन अधिकारियों से निर्वाचन सामग्री प्राप्त करते समय ई.वी.एम मशीन को ठीक प्रकार से जांच और परख तथा निर्वाचन सामग्री को ठीक प्रकार से जांच लें ताकि कोई सामग्री छूट जाये। प्रस्थान से पूर्व निर्माचन नामावली को ठीक प्रकार से जांच लें जो निर्वाचन नामवली उन्हे प्राप्त कराई गयी है उस बूथ की ही है, जिससे कोई समस्या न आये। उन्होने निर्वाचन प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा कि धर्मपुर विधानसभा एक ऐसी विधानसभा है, जिसमें वी.वी.पैट के माध्यम से निर्वाचन किया जायेगा, जिसमें चतुर्थ मतदान अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
इस अवसर पर सहायक नोडल अधिकारी प्रािक्षण/जिला पंचायत राज अधिकारी जफर खान उपस्थित कार्मिकों को ई.वी.एम मशीन के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर प्रशिक्षक/मुख्य शिक्षा अधिकारी डाॅ मुकुल सती द्वारा भी निर्वाचन प्रक्रिया एवं ई.वी.एम मशीन के सम्बन्ध में विस्तार जानकारी/प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर राज्य स्तर से नियुक्त किये गये नोडल अधिकारी/सचिव एम.डी.डी.ए पी.सी दुम्का ने कार्मिकों को दिये जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया।
उपस्थिति दर्ज न कराने वाले कार्मिकों के सम्बन्ध मे ंनोडल अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि कई कार्मिकों की दो स्थानों पर ड्यूटी लगाई गयी है जिसमें कुछ बी.एल.ओ हैं तथा कुछ कार्मिक रिटर्निंग अधिकारियों के साथ ड्यूटी पर लगाये गये हैं, जिस कारण उपस्थिति दर्ज न कराने में उक्त कार्मिक शामिल हो सकते हैं इसकी पूरी तरह से गहन जांच की जा रही है। उन्होने स्पष्ट किया है कि जिन कार्मिकों की दो स्थानो पर ड्यूटी लगी हुई है उसको एक स्थान से ड्यूटी से मुक्त कर दिया जायेगा। इसकी पूरी स्थिति अन्तिम प्रशिक्षण में मालूम हो जायेगी। उन्होने कहा कि इस प्रशिक्षण में जिन कार्मिकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त नही किया गया है उन्हे अलग से प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होने यह भी स्पष्ट कहा है कि इसके बाद जो कर्मिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी।
इस अवसर पर सम्बन्धित पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी उपस्थित थे।