मुंबई: अपनी आने वाली फिल्म नूर में सोनाक्षी सिन्हा एक्टिंग के अलावा गायिकी का शौक भी पूरा करेंगी। इस फिल्म में एक गाना सोनाक्षी की आवाज में होगा। पाकिस्तानी पत्रकार की जिंदगी पर बनने वाली इस फिल्म से सोनाक्षी इस साल अपने करिअर की गाड़ी को आगे बढ़ाएंगी। पिछले साल उनकी इस गाड़ी को अकीरा, फोर्स 2 जैसे भयानक झटके लगे। हाल ही में सोनाक्षी उस वक्त मीडिया की सुर्खियों में थी, जब उनको एक पार्टी में उनके कथित ब्वायÚेंड के साथ देखा गया था।
बीएचबीसी न्यूज एजेंसी।