ऊधमसिंह नगर: जिले में गणतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गई है। हर साल की तरह इस बार भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को परम्परागत तरीके से हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा। अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में गणतंत्र दिवस पर मनाये जाने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा तय कर ली गई है। निर्णय लिया गया है कि इस मौके पर 25 और 26 जनवरी को राजकीय इमारतों को सांय 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक दुधिया बल्बों से सजाया जाएगा। इस दिन प्रातः 8 बजे से जिला मुख्यालय सहित तहसीलों, ब्लाकों में स्कूली छात्रों द्वारा प्रभात पफेरी निकाली जाएगी। शीतलहर को देखते हुए प्रभात फेरी में कक्षा आठ से ऊपर के छात्रों को ही शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत 31 जनवरी तक जिले के सभी सरकारी विभागों, स्थानीय निकायों द्वारा विशेष सफाई अभियान भी चलाया जाएगा। जबकि 26 जनवरी को सभी सरकारी,अर्द्धसरकारी भवनों और शिक्षण संस्थाओं में प्रातः 9.30 बजे झण्डा फहरा कर राष्ट्रगान गाया जाएगा उसके बाद भारतीय संविधान में उल्लेखित संकल्प का स्मरण कराया जाएगा। जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी चन्द्रेष कुमार ध्वजारोहण करेंगे। डीएम कार्यालय ने बताया कि गणतंत्र दिवस के खास कार्यक्रम पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में सम्पन्न होगे वहां पर मुख्य अतिथि 11 बजे तिरंगा फहरायेंगे और पुलिस परेड की सलामी लेंगे। विकास से सम्बन्धित विभाग एक-एक झांकी ओपन गाड़ी में तैयार करेंगे। इसके अलावा मिशन आगाज, मिशन पोशण आरोहण एवं स्वंय सहायता समूहों के उत्पाद की लाईव झांकी भी प्रदर्शित की जाएगी। परेड के बाद स्कूली छात्रों द्वारा देशभक्ति पर आधारित प्रतियोगितात्मक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व सैन्य विधवाओं को सम्मानित किया जाएगा और तहसील स्तर पर भी यह कार्यक्रम सम्पन्न कराए जाएंगे। एडीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राष्ट्रीय ध्वज पफहराने में किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाए। गणतंत्रता दिवस के अवसर पर खेल विभाग क्राॅस कंट्री रेस, वाद विवाद, निबन्ध, वाॅलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन भी करेगा। जबकि चिकित्सा विभाग जिला चिकित्सालय व कुश्ठ आश्रम में फल वितरित करेगा। युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्राम स्तर से विकास खण्ड स्तर तक युवक,युवती मंगल दलों के जरिये ग्रामीण खेल प्रतियोगिताएं आहूत की जाएंगी।