27 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ (बीबीबीपी) विषय पर आज नई दिल्लीि में आयोजित विशेष समारोह में राष्ट्रीीय बालिका दिवस मनाया

Women and Child Development Ministry Beti Bachao, Beti special function held in New Delhi today on Educate Girls' Day celebrated Rashtryiy
देश-विदेश

नई दिल्ली: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने आज नई दिल्‍ली में आयोजित विशेष समारोह में राष्‍ट्रीय बालिका दिवस मनाया। इस कार्यक्रम का विषय बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ था। इस अवसर पर बच्‍चों के लिए राष्‍ट्रीय कार्य योजना 2016 जारी की गई जिसके बाद महिला और बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी ने सम्‍बोधित किया। महिला और बाल विकास मंत्रालय की सचिव सुश्री लीना नायर और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की सचिव सुश्री प्रीति सूडान ने भी समारोह में सम्‍बोधित किया। सुश्री दीपा मलिक (रियो पैरालिम्पिक्‍स 2016 की रजत पदक विजेता), सुश्री अवनि चतुर्वेदी (महिला फाइटर पायलट), सुश्री अरुर्णिमा सिन्‍हा (माउंट एवरेस्‍ट पर चढ़ने वाली पहली महिला ऐम्प्युटी) और सुश्री सन्‍नो (पूर्व स्‍ट्रीट गर्ल और सड़क के बच्‍चों के लिए बालकनामा अखबार की सलाहकार) सहित जाने माने व्‍यक्‍ताओं ने भी विशेष सम्‍बोधन दिये।

प्रतिभागिओं को सम्‍बोधित करते हुए श्रीमती मेनका संजय गांधी ने कहा कि बीबीबीपी कार्यक्रम ने पूरे देश में विशेष रूप से हरियाणा राज्‍य में बहुत अच्‍छा काम किया है। उन्‍होंने कहा कि माता-पिता को अपनी बेटियों की पढ़ाई स्‍वास्‍थ्‍य और सफलता सुनिश्चित करने के अलावा उनकी प्रतिभा के विकास में योगदान देना है। स्‍वयं अपने जीवन का अनुभव बताते हुए उन्‍होंने कहा कि माता-पिता और विशेष रूप से मां लड़कियों को सफल बनाने में मदद कर सकती हैं।

महिला और बाल विकास मंत्रालय की सचिव सुश्री लीना नायर ने कहा कि उनके मंत्रालय ने लोगों की मानसिकता में बदलाव लाते हुए प्रतिकूल लिंगानुपात को रोकने के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं नामक एक बड़े कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके अलावा महिला और बाल विकास मंत्रालय ल‍ड़कियों के कुपोषण और लड़कियों तथा महिलाओं प्रति हिंसा से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए अथक प्रयास कर रहा है। बालिकाओं के सशक्तिकरण के विषय पर दिल्‍ली के विभिन्‍न केन्‍द्रीय विद्यालयों में आयोजित प्रश्‍नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्‍कार प्रदान किये गये। इस अवसर पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजना में प्रदर्शन के लिए कई जिलों को सम्‍मानित किया गया है, जिनके नाम इस प्रकार हैं:

क्र.संख्‍या वर्ग                 जिलों के नाम
1. प्रभावी समुदाय भागीदारी 1.                  कुड्डालोर (तमिलनाडु)

2.                  जलगांव (महाराष्‍ट्र)

3.                  रायगढ़ (छत्तीसगढ़)

4.                  कठुआ (जम्‍मू-कश्‍मीर)

5.                  झुंझुनू (राजस्‍थान )

6.                  उत्तरी सिक्किम ( सिक्किम )

2. पूर्व गर्भाधान और पूर्व नेटाल निदान तकनीक अधिनियम(पीसीपीएनडीटी एक्‍ट) को लागू करना 7.                  ग्‍वालियर (मध्‍य प्रदेश)

8.                  उस्‍मानाबाद ( महाराष्‍ट्र )

 

 

3. बालिकाओं को  शिक्षा उपलब्‍ध कराना 9.                 यमुना नगर (हरियाणा)

10.              मानसा (पंजाब)

 इस समारोह में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के गीत और नाटक प्रभाग की पेशवर मंडलियों ने हिंदी, पंजाबी,राजस्‍थानी, मलयालम भाषाओं में क्षेत्रीय प्रस्‍तुतियां दीं।

Related posts

1 comment

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More